पूर्व मंत्री ने कौड़िया पंचायत के कई गांव का किया दौरा
बिहार के पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कौड़िया पंचायत के गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने उन्हें अपना समर्थन देने का...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार शनिवार को प्रखंड की कौड़िया पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा किया। दौरे के क्रम में पूर्व मंत्री ने कौड़िया मंडल टोला, गोनई, साडोव, (कुशवाहा, पासवान ब्राह्मण एवं यादव टोला) में चुनावी दौरा किया। पूर्व मंत्री ने लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुन कर समाधान की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री ने कहा मैं पहले भी आपका सेवक था आज भी हूं और सदा रहूंगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें कई समस्याओ से अवगत कराया। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि आपका कार्यकाल स्वर्ण काल रहा, हमलोग पिछले 5 साल से लगातार ठगे जा रहे हैं।
वर्तमान प्रतिनिधि क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं कर रहे है। हमसब पूर्ण रूप से आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमलोग आपको फिर से जमालपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका देंगे। पूर्व मंत्री ने सभी जनता को अस्वस्त किया की अगर हमें फिर से मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से आपके बचे हुए विकास कार्य को अवश्य पूरा करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विकास मंडल, सनी कुमार, दिछु मंडल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।