Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor Khan Mother In Law Sharmila Tagore Recalled As Bad Girl People Throw Mud At Her

जब करीना की सास शर्मिला टैगोर को समझा जाता था बैड गर्ल, लोगों ने फेंक दिया था एक्ट्रेस पर कीचड़

शर्मिला टैगोर उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें करियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 07:45 AM
share Share
Follow Us on

शर्मिला टैगोर अपने समय की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं। यहां तक की आज भी उनके कुछ किरदार फैंस के दिलों में छाए हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा था जब शर्मिला को लेकर लोगों की सोच काफी अलग थी। शर्मिला का कहना है कि जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था तब सोसाइटी में उनकी इज्जत नहीं करते थे।

क्यों नहीं मिलती थी रिस्पेक्ट

स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में शर्मिला ने कहा, 'जब मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया तो काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। उस वक्त एक छोटा क्लब था। वे भी सोसाइटी से दूर रहते थे क्योंकि काफी जजमेंटल होता था। मेल एक्टर्स को तो एक्सेप्ट कर दिया जाता था, लेकिन औरतों की रिस्पेक्ट नहीं होती थी।'

एक्ट्रेस ने कहा, 'जब आपकी शादी हो जाती है तो आपको अलग तरह की रिस्पेक्ट मिलती है वहीं जब आप मां बन जाती हैं तो आपको सामूहिक शामिल कर दिया जाता है। मुझे याद है जब मैं हैदराबाद जा रही थी और एक गाड़ी मुझे पिक करने आई थी। मिनट में ही वहां भीड़ आ गई और लोग मुझसे पूछने लगे कि क्या मेरे बेटे का ध्यान रखने में मद्द चाहिए। वे मुझे एक अलग कमरे में ले गए, मुझे कुर्सी में बिठाया और ये काफी अलग था।'

लोगों ने कहा बैड गर्ल और फेंका कीचड़

शर्मिला ने बताया कि एक बार तो उन्हें धमकी मिली थी कि जिस ट्रेन में वह जा रही हैं, उसमें आग लगा दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एक बार भीड़ ने उन पर कीचड़ फेंक दिया था। एक्ट्रेस बोलीं, मैं अलग परिवार से आई थी। मैं जीएन टैगौर की बेटी थी। मुझे पता था मैं कौन हूं और मेरे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस भी था। मुझे फर्क नहीं पड़ता था लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं। मैं होटल में अकेले रहती थी। लोगों की अलग सोच होती थी। मैं सोशल सस्पेक्ट बन गई थी। महाराष्ट्र में जो दूसरे थे वो डरते थे, मैं नहीं डरती थी इसलिए मैं अलग थी और मुझे बैड गर्ल बोला जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें