Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Takes Indirect Jab At Alia Bhatt Jigra Day 1 Box Office Collection

आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ने पहले दिन कमाए सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये, कंगना रनौत ने कसा तंज

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 08:02 AM
share Share
Follow Us on

आलिया भट्ट, वेदांग रैना और मनोज पाहवा की फिल्म ‘जिगरा’ का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कंगना रनौत के पोस्ट को ‘जिगरा’ से कनेक्ट करके देख रहे हैं। दरअसल, कंगना ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तंज कसा है। पढ़िए उन्होंने क्या लिखा।

‘जिगरा’ का पहले दिन का कलेक्शन

11 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुईं- पहली राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘जिगरा’। ऐसे में वूमेंन सेंट्रिक फिल्म ‘जिगरा’ को बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ से कड़ी टक्कर मिली। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां ‘जिगरा’ ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ ने डे 1 पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

कंगना रनौत का क्रिप्टिक पोस्ट

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘जब आप वूमेन सेंट्रिक फिल्मों को नष्ट करते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि वे बॉक्स ऑफिस पर कमाई न कर पाएं, तो वे कमाई नहीं ही कर पाती हैं, तब भी जब आप खुद उन्हें बनाते हैं। फिर से पढ़िए। धन्यवाद।’ यूं तो कंगना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए न ही आलिया का नाम लिया है और न ‘जिगरा’ का, लेकिन कंगना के पोस्ट करने के टाइम और ‘जिगरा’ के कलेक्शन को देखते हुए लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि कंगना ने ये पोस्ट ‘जिगरा’ के लिए ही किया है।

कंगना रनौत का पोस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें