हिंदू इंटर कॉलेज में एनसीसी की भर्ती परीक्षा
Bijnor News - चांदपुर नगर के हिंदू इंटर कॉलेज में 30 यूपी बटालियन एनसीसी के निर्देश पर 25 छात्रों का एनसीसी प्रथम वर्ष हेतु चयन किया गया। चयन मानसिक, शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के आधार पर हुआ। प्रधानाचार्य ने बताया...

चांदपुर नगर में स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में सोमवार को 30 यूपी बटालियन एनसीसी बिजनौर के कर्नल रोहिताश शर्मा के निर्देश पर नायब सूबेदार दिल कुमार राई एवं हवलदार मुकेश सिंह द्वारा विद्यालय के 25 छात्रों को एनसीसी प्रथम वर्ष हेतु चयनित किया गया। एनसीसी कैडेट्स का चयन मानसिक, शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया। नायब सूबेदार दिल कुमार राई ने कैडेट्स को एनसीसी का महत्व, उद्देश्य एवं कैडेट्स के कर्तव्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि एनसीसी छात्रों को राष्ट्र सेवा करने का सशक्त माध्यम है। एनसीसी छात्रों में अनुशासन, संयम, समर्पण, राष्ट्र भक्ति, प्रेम एवं सौहाद्र जैसे अमूल्य गुणों का विकास करती है।
एनसीसी प्रभारी अंजू आर्य ने बताया कि एनसीसी जूनियर डिवीजन की भर्ती में कक्षा 8 एवं 9 के 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ. एमएस त्यागी, सुधीर चौधरी, मदनपाल सिंह एवं विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।