पूरे दिन छाए रहे बादल
Kushinagar News - पडरौना में हाल ही में हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली है। अप्रैल में चिलचिलाती धूप के कारण लोग बीमार हो रहे थे। रविवार की रात आंधी के साथ बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया और किसानों को भी फसलों के लिए...

पडरौना, निज संवाददाता। पिछले दिनों में होने वाली चिलचिलाती धूप से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी थी। धूप व लू के कारण लोग बीमार होने लगे थे। रविवार की रात आंधी के साथ बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। सोमवार को पूरा दिन बादल छाया रहा। इसके चलते मौसम सुहाना बना रहा। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
अप्रैल महीने में चिलचिलाती धूप तथा चलने वाली लू से लोग परेशान रहे। लगातार पारा बढने के कारण में लोगों में बेचैनी बढ गई थी। लोग बीमार पड़ने लगे थे। तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया था। इसका नतीजा रहा कि रविवार की देर शाम आंधी के साथ बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इसके बाद सोमवार को पूरा दिन आसमान में बादल छाये रहे। बदली होने के कारण मौसम ठंडा होने के कारण सुहाना बना रहा। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन और आसमान में बादल छाने के साथ बारिश की आशंका है।
---------
पडरौना, निज संवाददाता।
गर्मी के मौसम में बारिश होने से किसानों के फसलों को संजीवनी मिली है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। गन्ना व सब्जी की खेती करने वाले किसानों को पानी चलाने से राहत मिल गई है। वहीं गेहूं की कटाई करने के बाद धान की रोपाई वाले खेतों को किसान जुताई करने में जुटे हुये हैं। इससे कि उनमें पैदा होने वाले खरपतवार धूप में सूख सके।
बारिश से किसानों को फायदा हुआ है। किसान गेहूं की कटाई करने के बाद बारिश होने पर खेतों की जुताई कर धान की फसल लगाने के तैयारी करने में जुट गये हैं। बारिश से गन्ना, सब्जी, पक्का, मूंग आदि फसलों के लिए संजीवनी मिली है। इससे किसानों का पानी चलाने पर होने पर खर्च से छुटकारा मिल गया है। वहीं कुछ किसान गेहूं काटने में विलंब किये हैं। उनको बारिश से थोड़ा नुकसान हुआ है। अधिकांश किसानों की गेहूं कटकर घर में आ गया है। उन्हें बारिश से फायदा पहुंचाने का काम किया है। मौसम वैज्ञानिक स्रुती बी सिंह ने बताया कि दो दिन और आसमान में बादल छाया रहेगा तथा बारिश होने की संभावना है। जिले में 15 एमएम बारिश हुई है।
-------
बारिश से किसान खुश, खेतों की शुरू हुई जुताई
सोहसा मठिया। रविवार की रात आंधी के साथ हुई बारिश से किसान खुश हैं। आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जिन किसानों ने गन्ना, मक्का आदि फसलों की सिंचाई पहले कर दी थी, बारिश होने के बाद उसमें खाद डालने और दवा का छिड़काव करने में जुटे हैं। गन्ना की बुवाई के लिए बारिश होने से खेतों की जुताई शुरू कर दी है। परसौना, नरकटिया, बैदौली, महुआडीह, महुआडीह, लौंगरापुर, अमरपुर, नैकाछपरा, नकहनी, नरकटिया, कुरमौटा, रामनगर, सोहसा मठिया, परवरपार, सोहसापट्टी गौसी आदि गांवों के किसान खाद की दुकानों पर किसान डीएपी और यूरिया खाद, कीटनाशक दवा लेने पहुंच गए और खाद एवं कीटनाशक दवा लेकर छिड़काव करने लगे। कुछ किसान खेतों की जुताई शुरू कर दिए हैं। समय से हुई बारिश से गन्ना की बुवाई में लाभ मिला है। किसान वीरेंद्र, शैलेश सिंह, बबलू मल्ल, लप्पू तिवारी, जयप्रकाश, रामकिशुन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश ओझा, विजय राव आदि ने बताया कि रविवार की हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली है। वहीं फसलों को लाभ मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।