Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKajol Lost Get Angry On Paparazzi Who Entered The Durga Puja Pandal Wearing Shoes video goes viral on Social Medai

दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल ने पैपराजी को दिखाई उंगली, फिर चुटकी बजाते हुए गुस्से में की बात, वीडियो देख लोगों ने किया ट

  • दुर्गा पूजा के तीसरे दिन भी मां के दर्शन के लिए कई फिल्मी सितारे पहुंचे। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में दुर्गा पूजा पंडाल से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग काजोल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा पंडाल लगाया है। वो पिछले कई सालों से जुहू में मां दुर्गा पूजा पंडाल लगा रही हैं। इस पंडाल में काजोल के परिवार वालों के अलावा बॉलीवुड के तमाम स्टार्स मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में आज दुर्गा पूजा के तीसरे दिन भी मां के दर्शन के लिए कई फिल्मी सितारे पहुंचे। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में दुर्गा पूजा पंडाल से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग काजोल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में काजोल पैपराजी से उंगली दिखाकर और चुटकी बजाकर गुस्से में बात करती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला?

काजोल ने पैपराजी को दिखाई उंगली

काजोल का एक वीडियो सामने आया है, जो दुर्गा पूजा पंडाल का है। इस वीडियो में काजोल पैपराजी पर भड़कती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल पैपराजी से पहले उंगली दिखाते हुए और फिर चुटकी बजाते हुए बात करती नजर आ रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस माइक लेकर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाती हैं।, दरअसल, पैपराजी जूता पहनकर मां दुर्गा के पंडाल में पहुंचते हैं। पैप्स मां की प्रतिमा के बेहद करीब होते हैं। ये देखकर काजोल को काफी गुस्सा आता है और वो खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं। इस दौरान काजोल के पास आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट भी नजर आ रही हैं।

लोगों ने किए ऐसे रिएक्शन

काजोल का ये वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कोई काजोल के इस रिएक्शन को सही बता रहा है, तो किसी को उनके इस तरह बात करने का तरीका बेहद गंदा लगा। इस पर एक यूजर ने लिखा, 'काजोल अपनी जगह सही है, लेकिन उनके बात करने का तरीका बेहद खराब।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'ये किस तरह से चिल्ला रही है।' एक लिखता है, 'इसके अंदर जया बच्चन की आत्मा घुस गई है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें