Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJigra Controversy Karan Johar Cryptic Post After Divya Khosla Says Alia Bhatt Bought Tickets Fake Collection

दिव्या के 'आलिया वाले पोस्ट' के बाद करण जौहर का क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- मूर्खों को...

  • दिव्या खोसला ने कल यानी 12 अक्टूबर को एक पोस्ट लिखकर आलिया भट्ट और उनकी फिल्म जिगरा पर निशाना साधा था। अब दिव्या के पोस्ट के बाद करण जौहर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 05:54 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा पर तंज कसा है। उन्होंने खाली सिनेमाहॉल की तस्वीर शेयर कर पोस्ट में लिखा कि वो सिटी मॉल गई थीं जिगरा देखने। हॉल खाली था...हर जगह हॉल खाली ही हैं। आलिया भट्टा में सच में बहुत जिगरा है...खुद ही टिकट्स खरीदे और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिए। सोच रही हूं पेड मीडिया ने चुप्पी क्यों साधी है? दिव्या खोसला के इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

करण जौहर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

माना जा रहा है करण जौहर का ये क्रिप्टिक पोस्ट दिव्या खोसला के पोस्ट का जवाब है। करण जौहर ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है- मूर्खों को जवाब देने के लिए चुप्पी सबसे बेहतरीन स्पीच है। हालांकि, करण ने कहीं भी पोस्ट में दिव्या खोसला से जुड़ा कुछ भी मेंशन नहीं किया, लेकिन पोस्ट की टाइमिंग देख कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका ये पोस्ट दिव्या के पोस्ट का जवाब है।

करण जौहर का पोस्ट

जिगरा और सवी को लेकर क्या बोली थीं दिव्या
बता दें, दिव्या खोसला और आलिया भट्ट के बीच ये टेंशन नई नहीं है। दिव्या ने कुछ दिनों पहले मीडिया से बातचीत में उनकी फिल्म सवी और आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा में समानताओं को माना था। उन्होंने कहा था जिगरा और सवी काफी समान हैं, लेकिन हर फिल्म की अपनी एक यात्रा होती है। दिव्या ने कहा था सवी सिनेमाघरों में और ओटीटी में सफल रही है।

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी में आलिया अपने भाई को जेल से भगाने की लड़ाई लड़ती नजर आएंगी। वहीं, दिव्या खोसला की फिल्म सवी की बात करें तो उस फिल्म में दिव्या का किरदार अपने पति को जेल से भगाता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें