जावेद अख्तर बोले- एनिमल बनाने वाले 12-15 लोगों से समस्या नहीं है, दिक्कत ये है कि...
- जावेद अख्तर ने ‘एनिमल’ देखने वाले लोगों पर तंज कसा है। जावेद अख्तर ने बताया कि ‘एनिमल’ का हिट होना क्यों खतरनाक है।
दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने एक बार फिर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ पर बात की है। जावेद अख्तर ने कहा कि सोसायटी को उन 10-15 लोगों से खतरा नहीं है जिन्होंने ‘एनिमल’ बनाई है। सोसायटी को खतरा उन लोगों से है जिन्होंने इस फिल्म को हिट बनाया है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
जावेद अख्तर ने मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने 'एनिमल' के खिलाफ बयान नहीं दिया था, मैंने दर्शकों पर तंज कसा था। ईमानदारी से कहूं! मेरा मानना है कि अगर 10-12-15 लोग गलत वैल्यू वाली फिल्म बनाते हैं... अगर 10-12 लोग एक ऐसा गाना बनाते हैं जो अश्लील और भद्दा है... तो इससे सोसायटी को फर्क नहीं पड़ता। अगर 140 करोड़ लोगों में से 15 लोग खराब हैं तो इसका असर सोसायटी पर नहीं पड़ता है। लेकिन, जब इन 15 लोगों द्वारा बनाई गई चीज बाजार में आती है और सुपरहिट हो जाती है, तो इससे सोसायटी को फर्क पड़ता है। बहुत फर्क पड़ता है।”
जावेद अख्तर ने कहा, “1930 में भी अश्लील गाने होते थे, लेकिन उस समय ये गाने घर में नहीं सुने जाते थे। अश्लील गाने अभी बनने शुरू नहीं हुए हैं। बहुत पहले से बनते आ रहे हैं, लेकिन तब सोसायटी ऐसे गानों को हिट नहीं बनाती थी। अब बनाती है। इससे ये समझ आता है कि अब लोग कल्चरल रूट्स से नहीं जुड़े हुए हैं। उन्हें सही गलत की समझ ही नहीं है। उन्हें लैंग्वेज की समझ नहीं है।”
जब जावेद अख्तर से पूछा गया कि उनके हिसाब से 'एनिमल' क्यों हिट हुई? तब वह हंस पड़े। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस फिल्म का नाम ही इस सवाल का जवाब है।" याद दिला दें, इस साल की शुरुआत में, जावेद अख्तर ने एक कार्यक्रम में दावा किया था कि उन्होंने 'एनिमल' नहीं देखी है, लेकिन उन्होंने उस सीन के बारे में सुना है जिसमें हीरो (रणबीर) अपनी प्रेमिका (तृप्ति डिमरी) से अपने प्यार और वफादारी को साबित करने के लिए उसका जूता चाटने के लिए कहता है। जावेद ने कहा था कि यह फैक्ट कि एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, यह ये दर्शाता है कि इसे देखने वाला समाज कितना खतरनाक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।