Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGuess Who Highest Grossing Horror Film Shaitaan Ajay Devgn R Madhavan Earned more than 200 crore

पहचान कौन? ये है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी हॉरर फिल्म, मेकर्स को हुआ था 153 करोड़ रुपये का प्रॉफिट

  • पहचान कौन? उस हिंदी हॉरर फिल्म का नाम बताइए जिसने सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये हॉरर फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक अनजान शख्स अपने काले जादू की मदद से 108 लड़कियों को अपने वश में करता है और उनसे वो सारे काम करवाता है जो वो चाहता है। क्या आपने इस फिल्म के नाम का अंदाजा लगा लिया? नहीं! चलिए आपको एक बहुत बड़ा हिंट देते हैं। इस फिल्म में अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया है। अभी भी नहीं पहचाना? कोई बात नहीं हम आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम ‘शैतान’ है। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘शैतान’ ने वर्ल्डवाइड 213 करोड़ रुपये की कमाई की है। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘राज 3’ (प्रॉफिट- 71.1 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़कर ‘शैतान’ (प्रॉफिट - 153 करोड़) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बन गई है। बता दें, इस फिल्म में अजय देवगन के साथ आर. माधवन, ज्योतिका, अंगद राज और जानकी बोदीवाला भी लीड रोल में हैं।

आईएमडीबी रेटिंग

आर. माधवन और अजय देवगन की फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 6.6 रेटिंग मिली है और ये साल 2024 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म है। इसका निर्देशन विकास बहल, जिन्होंने चिल्लर पार्टी (2011), क्वीन (2013) और सुपर 30 (2019) जैसी फिल्में बनाई हैं, उन्होंने किया है। वहीं इसकी कहानी आमिल कीयां खान और कृष्णदेव याग्निक ने लिखी है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें