एक्ट्रेस ने अपने ही पिता पर लगाया था ठगी का आरोप, कहा था- मेरे पैसों पर सिर्फ मेरा हक है
- Bollywood Kissa: आइए आज आपको बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में अपने ही पिता पर ठगी का आरोप लगा दिया था।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस ने साल 2001 में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। उनके पिता एक वक्त पर उनके मैनेजर भी हुआ करते थे। बाप-बेटी का रिश्ता बहुत खूबसूरत हुआ करता था, लेकिन साल 2004 तक आते-आते उनके बीच चीजें बिगड़ने लगीं। एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उनके पिता ने उनके पैसों को मिस-मैनेज किया है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ केस भी दायर कर दिया था।
एक्ट्रेस का नाम
इस एक्ट्रेस का नाम अमीषा पटेल है। अमीषा का कहना था कि उनके पिता ने तकरीबन 12 करोड़ रुपये का गलत इस्तेमाल किया है। जब अमीषा से इस केस के बारे में बात की गई थी तब उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे शर्म क्यों आनी चाहिए? मेरे पैसों पर सिर्फ मेरा हक है। किसी और का नहीं। मेरे माता-पिता का भी नहीं।’ ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमीषा ने ये भी दावा किया था कि उनके माता-पिता ने अपनी दादी को भी धोखा दिया था और इसलिए उन्होंने इस मामले में उनका साथ दिया था।
वर्कफ्रंट
बता दें, अमीषा को आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तौबा तेरा जलवा’ में देखा गया था। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी। इससे पहले अमीषा, सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में अमीषा ने तारा की पत्नी सकीना और जीते की मां का किरदार निभाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।