Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFriday Box Office Report Vedaa Day 2 Khel Khel Mein Day 2 bad because of Stree 2 Box Office Collection

Friday Box Office: शुरू हुई ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ की उल्टी गिनती, ‘स्त्री 2’ की वजह से हुआ बुरा हाल

  • Box Office Collection Report Day 2: आइए आपको बताते हैं कि दूसरे दिन ‘वेदा’, ‘खेल खेल में’ और ‘स्त्री 2’ ने कितने करोड़ रुपये की कमाई की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on

जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ का हाल अच्छा नहीं है। पहले दिन जहां ‘वेदा’ ने 6.3 करोड़ रुपये और ‘खेल खेल में’ ने 5.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन दोनों फिल्मों के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ रुपये तक कमाने में पसीने छूट रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि खबर लिखने तक दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

वेदा

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ ने शुक्रवार को रात 10 बजे तक 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 7.90 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। बता दें, इस फिल्म में जॉन के अलावा शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बैनर्जी हैं।

खेल खेल में

‘वेदा’ की ही तरह अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ के भी हाल बुरे हैं। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन रात आठ बजे तक मात्र 1.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान, प्रज्ञा जयसवाल और आदित्य सील भी हैं। लेकिन फिर भी ये फिल्म दो दिन में सिर्फ 6.95 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई है।

स्त्री 2

‘स्त्री 2’ की बात करें तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने खबर लिखने तक 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और शुक्रवार रात आठ बजे तक फिल्म की कुल कमाई 90.30 करोड़ रुपये तक जा पहुंची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें