इस एक्टर ने दी अमिताभ-शाहरुख से ज्यादा हिट फिल्में, फिर भी नहीं कहलाया सुपरस्टार, पहचाना क्या?
- बॉलीवुड का एक एक्टर ऐसा है, जिसने अमिताभ बच्चन, सलमान खान और शाहरुख खान तक से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, लेकिन वो कभी सुपरस्टार नहीं कहलाया। इसने अपने करियर में 74 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया है।
सिनेमा की दुनिया में मुख्य सितारों की सफलता को मापने के कई मापदंड हैं। आज जहां बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के अभिनेता को सफल माना जाता है। लेकिन ये बात पुराने जमाने के स्टार्स पर ये बाल लागू नहीं होती थी। क्योंकि इन्फ्लेशन के हिसाब से आज मामूली फिल्में भी 70 और 80 के दशक की ऑल टाइम ग्रॉसर फिल्मों से ज्यादा कमाती हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोग ये भी तर्क देते हैं कि सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाला अभिनेता सुपर स्टार कहलाता है। इस बात को अगर सफलता का पैमाना माना जाए तो बॉलीवुड का एक एक्टर ऐसा है, जिसने अमिताभ बच्चन, सलमान खान और शाहरुख खान तक से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, लेकिन वो कभी सुपरस्टार नहीं कहलाया। आइए जानते हैं कौन है वो?
इस एक्टर के नाम है 74 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र हैं। धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक नहीं बल्कि 74 हिट फिल्में देकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इन सभी फिल्मों में धर्मेंद्र ने लीड रोल प्ले किया या फिर अहम किरदार में रहे। धर्मेंद्र अपने जमाने के सभी स्टार्स या जूनियर की तुलना में सबसे ज्यादा सफलता हासिल की।
पांच दशक के करियर में 240 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं
धर्मेंद्र ने अपने करीब पांच दशक से ज्यादा लंबे करियर में 240 से ज्यादा फिल्में की हैं। इनमें से 94 फिल्में सफल रहीं, जिन्होंने (अपनी लागत वसूल कर ली) और 74 फिल्में हिट साबित हुईं। इन फिल्मों में से 7 ब्लॉकबस्टर और 13 सुपरहिट फिल्में शामिल हैं, जिनमें शोले भी शामिल है। इस फिल्म को भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मानी जाती है।
अमिताभ-शाहरुख से ज्यादा हिए हिट
ये बात अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स को हैरान कर सकता है, जिनको हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। अमिताभ के पास धर्मेंद्र से कम हिट हैं। बिग बी ने अपने करियर में 153 फ़िल्मों में 56 हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, अमिताभ ने कम फिल्में की है। वहीं, सलमान 38 हिट फिल्में, शाहरुख 34 और आमिर के पास 20 हिट फिल्में हैं। इसके अलावा, जीतेंद्र (56), मिथुन चक्रवर्ती (50), राजेश खन्ना (38) और अक्षय कुमार (39) शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।