Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhushan Kumar wife Divya Khosla slams Karan Johar for using derogatory language against her amid Jigra controversy

भड़कीं दिव्या खोसला, बोलीं- मिस्टर करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए…

  • निर्माता भूषण कुमार की पत्नी और अभिनेत्री दिव्या खोसला ने ‘जिगरा-सावी विवाद’ और फिल्म निर्माता करण जौहर के क्रिप्टिक पोस्ट पर हिन्दुस्तान टाइम्स से खुलकर बात की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 11:49 AM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या खोसला ने फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, जब आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ रिलीज हुई तब दिव्या ने दावा किया कि ‘जिगरा’ की कहानी उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सावी’ से मिलती-जुलती है। इतना ही नहीं, दिव्या ने खाली थिएटर की तस्वीर शेयर कर आलिया पर ‘जिगरा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हेराफेरी करने का भी आरोप लगाया। इसके बाद, करण और दिव्या के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। करण ने दिव्या का नाम लिए बिना एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, “सच हमेशा उसके खिलाफ रहने वाले बेवकूफों को नाराज करता है।”

भड़कीं दिव्या

दिव्या ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में करण के इस पोस्ट का जवाब दिया है। दिव्या ने कहा, “आज, जब मैं गलत के खिलाफ आवाज उठा रही हूं, तो मिस्टर करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या गलत चीजों के खिलाफ बोलने वाली महिला को मूर्ख कहना सही है? अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है, तो इंडस्ट्री में नए लोगों के साथ क्या होता होगा? यहां का कोई राजा नहीं है और मेरे साथ कोई इस तरह का बर्ताव नहीं कर सकता है।”

“असली वीरता गलत कामों के खिलाफ बोलने में है”

आलिया भट्ट के बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा, “आलिया को इस तरह के हथकंडे अपनाने की जरूरत नहीं है; वह पहले से ही बहुत मशहूर हैं और इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी हैं। असली वीरता गलत कामों के खिलाफ बोलने में है। दर्शकों को योग्यता के आधार पर फैसला लेने दें, पैसे और शक्ति के आधार पर नहीं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें