बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों को किया सम्मानित
फोटो-- रुड़की। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक लाकर पास हुए छात्र-छात्राओं

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक लाकर पास हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक की ओर से छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने परीक्षा में विजयी हुए छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों को भी बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस बार कक्षा 10 में फरहान ने 95 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, अविका शर्मा ने 92 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय और अभय ने 89.2 अंकों के साथ स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी तरह वाणिज्य संकाय में अंशिका चौधरी ने 88.4 प्रतिशत, आरिज ने 88.2 प्रतिशत और कृष्ण सिंघल 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 12वीं में विज्ञान संकाय में वैदिक चौधरी ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, वंश सैनी ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान उत्तीण रहे उर्त्तीण रहे विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।