Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडameesha patel manager cheated on her about the film with shahrukh khan

अमीषा पटेल को मैनेजर ने दिया था धोखा, शाहरुख खान की ये बड़ी फिल्म हाथ से निकली

  • शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म चलते-चलते (2003) को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। हाल ही में अमीषा पटेल ने खुलासा किया कि उन्हें भी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उनके मैनेजर ने उन्हें धोखा दिया ।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
अमीषा पटेल को मैनेजर ने दिया था धोखा, शाहरुख खान की ये बड़ी फिल्म हाथ से निकली

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की साल 2003 में आई फिल्म चलते-चलते ऑडियंस को पसंद आई थी। खुद किंग खान ने एक्ट्रेस जूही चावला के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रानी मुखर्जी से पहले ऐश्वर्या राय इस फिल्म की हीरोइन थीं। लेकिन हाल ही में अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्हें इस बारे में कभी जानकारी नहीं मिली। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके मैनेजर ने उन्हें धोखा दिया और शाहरुख खान के साथ चलते-चलते करने का मौका उनसे छीन लिया।

अमीषा पटेल ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने चलते-चलते रिजेक्ट नहीं की, बल्कि उन्हें इस फिल्म के बारे में बताया ही नहीं गया। यह बात तब सामने आई जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म हमराज के लिए डबिंग कर रही थीं और रिकॉर्डिंग स्टूडियो में शाहरुख खान से टकरा गईं। किंग खान ने उन्हें बताया कि वे उन्हें वह फिल्म दिखाना चाहते हैं, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। यह सुनकर अमीषा हैरान रह गईं। बाद में उन्हें पता चला कि उनके मैनेजर ने उनके साथ धोखा किया था।

बता दें कि फिल्म चलते-चलते 13 जून 2003 को रिलीज़ हुई थी। इसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें एक ट्रक मालिक राज (शाहरुख खान) और एक फैशन डिजाइनर प्रिया (रानी मुखर्जी) की लव स्टोरी दिखाई गई थी। इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को शाहरुख खान के साथ कास्ट किया गया था, लेकिन सेट पर सलमान खान के साथ उनके विवाद के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह रानी मुखर्जी को लिया गया।

फिल्म का डायरेक्शन अजीज मिर्जा ने किया था, जो शाहरुख खान के साथ यस बॉस जैसी फिल्म भी बना चुके थे। फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान और जूही चावला की प्रोडक्शन कंपनी ड्रीम्स अनलिमिटेड थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 19 करोड़ की कमाई की थी और यह साल 2003 की सबसे सफल रोमांटिक फिल्मों में से एक बनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें