Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAlia Bhatt said daughter Raha kapoor loves dancing on RRR Naatu Naatu

Video: आलिया भट्ट ने बताया, नाटू-नाटू पर कैसे डांस करती हैं बेटी राहा, यहां देखिए वीडियो

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक इवेंट में बताया कि उनकी बेटी राहा कपूर को उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ का ‘नाटू नाटू’ गाना बहुत पसंद है और वह रोज इस गाने पर डांस करती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपनी बेटी राहा कपूर के बारे में बात की है। दरअसल, आलिया बीते दिन हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’, जो 11 अक्टूबर के दिन रिलीज होने वाली है, उसका प्रमोशन कर रही थीं। इस इवेंट में उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु, वेदांग रैना, राणा दग्गुबाती और प्रसिद्ध निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास भी थे। उन्होंने राहा के बारे में बात करते हुए बताया कि उसे ‘आरआरआर’ फिल्म के नाटू-नाटू गाने पर डांस करना बहुत पसंद हैं।

‘मेरे घर में हर रोज ये गाना बजता है’

आलिया बोलीं, “मेरे घर में हर रोज नाटू-नाटू बजता है। मेरी बेटी राहा को नाटू-नाटू बहुत पसंद है। जब भी उसका डांस करने का मन करता है तब वह कहती है, ‘मम्मा, नाटू-नाटू बजाओ।’ जब हम गाना बजाते हैं तब वह कहती है, ‘मम्मा यहां आओ।’ वह मुझे भी डांस करने के लिए कहती है और फिर हम साथ मिलकर डांस करते हैं। जाहिर-सी बात है, उसे नाटू-नाटू के स्टेप नहीं आते हैं। लेकिन, वह थोड़ा बहुत कर लेती है।”

आलिया के इस वीडियो की दीवानी है राहा

आलिया ने इवेंट के दौरान ये भी बताया कि उनकी बेटी राहा ने उनका एक अवॉर्ड शो का वीडियो देखा है जिसमें वह नाटू-नाटू पर डांस कर रही हैं। ऐसे में वह अक्सर कहती है, ‘मम्मा का नाटू-नाटू वाला वीडियो दिखाओ। तो, नाटू-नाटू मेरे घर में हर रोज बजता है।’ इतना ही नहीं, इवेंट के दौरान आलिया ने ये भी बताया कि राहा नाटू-नाटू पर कैसे डांस करती हैं। यहां देखिए वीडियो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें