Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaashiqui 3 makers remove tripti dimri from kartik aarayn film read the reason

तृप्ति डिमरी को फिल्म आशिकी 3 से किया बाहर, टीम को एक्ट्रेस में नहीं दिखी मासूमियत?

  • कार्तिक आर्यन की फिल्म आशिकी 3 से बाहर हुई तृप्ति डिमरी। रिपोर्ट के मुताबिक आशिकी 3 की टीम ने तृप्ति को उनके हाल की फिल्मों में किरदारों की वजह से रिजेक्ट कर दिया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी को फिल्म भूल भुलैया 3 में पसंद किया गया था। ऐसी भी खबरें थीं कि एक्ट्रेस आशिकी 3 में भी कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। लेकिन अब ताजा खबरों की मानें तो तृप्ति इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस को इतने बड़े प्रोजेक्ट से बाहर करने का कारण रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में उनके रोल को बताया जा रहा है। करीब डेढ़ साल पहले कार्तिक आर्यन को लेकर मेकर्स ने आशिकी 3 का एलान कर दिया था। फिल्म में तृप्ति के होने की खबर सामने आई लेकिन अब उन्हें बाहर कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशिकी 3 की टीम ने तृप्ति डिमरी को फीमेल लीड रोल में कास्ट न करने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि फिल्म के किरदार के हिसाब से एक्ट्रेस फिट नहीं बैठतीं। फिल्म के लिए मासूमियत और प्योरिटी की जरूरत है, जो आशिकी सीरीज की पहचान है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तृप्ति ने अपनी हाल की फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाए हैं, और मेकर्स को लगता है कि उनकी यह छवि फिल्म की रोमांटिक थीम से मेल नहीं खाती।

तृप्ति डिमरी ने पिछले कुछ सालों में अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया है। कला में उनका रोम हो या एनिमल में उनका एक्सटेंडेड कैमियो। तृप्ति एक्टिंग के मामले में शानदार रही हैं। उन्हें कार्तिक के साथ फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था। हाल में विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो में भी उन्हें पसंद किया गया था। आने वाले दिनों में एक्ट्रेस एनिमल पार्क जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें