Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़भोजपुरीPawan Singh Namrita Malla New Bhojpuri Hit Song Hathiyar Release On Youtube

Bhojpuri: पवन सिंह ने स्टेज पर नम्रता मल्ला को दिखाई रंगबाजी, एक्ट्रेस से चिल्लाकर कहा- 'यहां आकर नाच...'

नम्रता मल्ला के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर का डीप नेक लहंगा चोली पहना हुआ। इस ड्रेस में उनके क्लीवे उन्हें बेहद सेक्सी बना रहा था।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Dec 2023 07:37 PM
share Share
Follow Us on
Bhojpuri: पवन सिंह ने स्टेज पर नम्रता मल्ला को दिखाई रंगबाजी, एक्ट्रेस से चिल्लाकर कहा- 'यहां आकर नाच...'

Hathiyar Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के हाई पेड स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत करने वाले पवन सिंह का विवादों से भी खूब नाता है। इसी बीच पवन सिंह और नम्रता मल्ला का एक वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है। इस गाने में पवन की रंगबाजी और नम्रता की हॉटनेस चर्चा में बनी हुई है।

अचानक स्टेज पर आकर पवन ने नम्रता से की ऐसी बात
पवन सिंह और नम्रता मल्ला का नया बवाली गाना 'हथियार' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया है। गाने की शुरुआत में दिखाया गया कि पवन सिंह अपने दबंग अंदाज में एंट्री मारते हैं। उधर नम्रता मल्ला डांस कर रही होती हैं कि तभी पवन सिंह उनसे चिल्लाकर कहते हैं, 'यहां आकर नाच...'। ये सुनकर नम्रता शॉक्ड हो जाती हैं। वह कहती हैं, 'स्टेज पर आकर रंगबाजी करते हो।' इसके बाद दोनों के बीच मीठी नोकझोंक होती है। गाने में नम्रता के जबरदस्त ठुमके हर किसी को दिवाना बना रहा है। ये गाना देखते ही देखते वायरल हो रहा है।

लुक से ढाया कहर
'हथियार' गाने में नम्रता मल्ला के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर का डीप नेक लहंगा चोली पहना हुआ। इस ड्रेस में उनके क्लीवे उन्हें बेहद सेक्सी बना रहा था। इस ड्रेस के साथ नम्रता ने मांग टीका के साथ चोकर हार और कान में इयररिंग्स पहना हुआ है, जो उनके लुक को पूरा कर रहा है। वहीं पवन सिंह ने ब्लैक कलर का जैकेट और मैचिंग टीशर्ट पहना है। इसके साथ उन्होंने काला चश्मा लगाया है। ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को अब तक 59.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।