खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का 'दहेज' रैप सॉन्ग रिलीज, गाने के बोल सुनकर हो जाएंगे भावुक
खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का रैप सॉन्ग 'दहेज' एक तरफ जहां आपको भावुक कर देगा। वहीं, दूसरी तरफ ये आपके अंदर इससे लड़ने के लिए एक नया जोश भरता भी दिखाई दे रहा है।
Dahej Rap Song Release: दहेज इस पूरे समाज के लिए एक ऐसा अभिशाप है, जिसने न जानें कितनी बेटियों को निगल लिया है। दहेज प्रथा से लोगों को दूर करने के लिए सरकार ने कई कड़े कानून बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन खबरों में से सुनने में आ ही जाता है। ऐसे में अब लोगों को जागरूक करने के लिए भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी केटी अपना नया रैप सॉन्ग 'दहेज' लेकर आई हैं। इस गाने में माही श्रीवास्तव ने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया है।
रिलीज हुआ 'दहेज' पर बना रैप सॉन्ग
खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का रैप सॉन्ग 'दहेज' एक तरफ जहां आपको भावुक कर देगा। वहीं, दूसरी तरफ ये आपके अंदर इससे लड़ने के लिए एक नया जोश भरता भी दिखाई दे रहा है। ये गाना एक बेटी और पिता के बीच 'दहेज' को लेकर उठे दर्द को बखूबी दर्शा रहा है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। बेटी के दर्द को बयां करते हुए दिल छू लेने वाला अभिनय एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने किया है। यह गाना बहुत ही मर्मस्पर्शी है और हर किसी के दिल को छू लेने वाला है।
कुछ ऐसे हैं गाने के बोल
'दहेज' गाने में सामाजिक मुद्दा दहेज को उठाया गया है। दहेज के कारण बेटियों की शादी में बहुत परेशानी होती है। बेटी का पिता दहेज न दे पाने के कारण अच्छे घरों में बेटी का विवाह नहीं कर सकता है। एक बेटी अपने पिता की मजबूरी को देखते हुए कहती है कि 'पापा इतना ना देना दहेज, भले मैं कुंवारी रहूं... रख लेना हमें तुम सहेज, आंगन तुम्हारे रहूं... भले मैं कुंवारी रहूं...। बता दें कि 'दहेज' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसके गीतकार यादव राज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।