Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When was the last time India played against New Zealand in ICC Champions Trophy IND vs NZ Head to head Records in ODI

चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, क्या दुबई में रोहित ब्रिगेड ले पाएगी ये बदला?

  • IND vs NZ Head-to-Head Records: भारत और न्यूजीलैंड की रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भिड़ंत होगी। जानिए, दोनों टीमों का वनडे में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कैसा है?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, क्या दुबई में रोहित ब्रिगेड ले पाएगी ये बदला?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई के मैदान पर टूर्नामेंट का आखिर लीग मैच खेला जाएगा। दोनों की चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद टक्कर होगी। ग्रुप-ए का हिस्सा दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ने अभी तक दोनों मैचों (पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ) में विजयी परचम फहराने के बाद चार-चार अंक बटोरे हैं। अब दुबई में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वो ग्रुप में शीर्ष पर रहेगी। न्यूजीलैंड की बागडोर मिशेल सैंटनर संभाल रहे। चलिए, आपको भारत और न्यूजीलैंड का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बताते हैं।

क्या रोहित ब्रिगेड ले पाएगी ये बदला?

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड की केवल एक बार भिड़ंत हुई है। दोनों ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला था। भारत को नैरोबी में आयोजित फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों चार विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ने 264/6 का स्कोर बनाया था लेकिन न्यूजीलैंड ने दो गेंद बाकी रहते टारगेट चेज कर लिया। उस वक्त भारत के कप्तान सौरव गांगुली थे जबकि न्यूजीलैंड की कमान स्टीफन फ्लेमिंग के पास थी। रोहित ब्रिगेड अब न्यूजीलैंड के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार का बदलना लेने की फिराक में होगी।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब कौन जीता? भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम नायाब रिकॉर्ड

भारत-न्यूजीलैंड का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड ने आपस में कुल 118 वनडे मैच खेले हैं। भारत का इस दौरान पलड़ा भारी रहा है। भारत ने जहां 60 मैचों में जीत दर्ज की तो न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में बाजी मारी। सात वनडे का कोई नतीजा नहीं निकला और एक मैच ट्राई रहा। भारत और न्यूजीलैंड का वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार आमना-सामना 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हुआ था। भारत तब टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में जीत हासिल की थी। रोहित ब्रिगेड ने लीग चरण में कीवियों को चार विकेट और सेमीफाइनल में 70 रनों से रौंदा था।

ये भी पढ़ें:विराट नया इतिहास रचने की दलीज पर, NZ के खिलाफ तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

यूएई में 27 साल बाद होने जा रहा ऐसा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में खेल रहा है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 27 साल बाद यूएई की सरजमीं पर वनडे में टकराएंगी। दोनों टीमों ने 1986 और 1998 के बीच यूएई में पांच वनडे मैच खेले, जिनमें से भारत ने चार और न्यूजीलैंड को सिर्फ एक जीता। दोनों टीम पहली बार दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मुकाबला खेलेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें