Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़West Indies vs England 2nd ODI Match Report Shai Hope Century goes in vain Liam Livingstone hundred works for Eng

इंग्लैंड ने तूफानी खेल दिखाकर वनडे सीरीज को किया बराबर, लियाम लिविंगस्टोन ने ठोकी सेंचुरी

  • इंग्लैंड ने अपना तूफानी खेल दिखाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को बराबर कर लिया। पहला मैच मेजबानों ने जीता था। इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने सेंचुरी जड़ी। शाई होप का शतक बेकार रहा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Nov 2024 05:35 AM
share Share

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज ने जीता था, लेकिन दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता और इसी के साथ इस सीरीज को बराबर कर लिया। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार 6 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप का शतक बेकार गया, क्योंकि लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी शतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया।

इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड ने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जो कई दशक बाद ऐसा देखने को मिला। इंग्लैंड को गेंदबाजी में शुरुआत अच्छी मिल गई थी, लेकिन कीसी कार्टी और शाई होप के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई। इसके बाद शाई होप और शेरफन रदरफोर्ड के बीच भी एक साझेदारी पनपी, जिससे वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 50 ओवर में 328 रन बनाए। शाई होप ने 117 रनों की पारी खेली। 71 रन कीसी कार्टी ने बनाए, जबकि 54 रन शेरफन रदरफोर्ड के बल्ले से निकले।

ये भी पढ़ें:दूसरे दिन अश्विन का रहा जलवा, आकाश ने बताया कैसे स्पिनर का कॉन्फिडेंस बढ़ा

वहीं, जब इंग्लैंड की टीम 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं मिली। हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन के बीच जो 140 रनों की साझेदारी 5वें विकेट के लिए उसने मैच का रुख पलटने का काम किया। हालांकि, ओपनर फिल साल्ट ने 59 रन और जेकब बेथेल ने 55 रनों की पारी खेली। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने 85 गेंदों में 124 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे। यही पारी हार-जीत का अंतर रही। लिविंगस्टोन का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला शतक है। सैम करन ने 52 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इंग्लैंड ने 47.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें