Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli and Steve Smith performances will be crucial in determining the outcome of the series feels Matthew Hayden

मैथ्यू हेडन ने बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसका रहेगा दबदबा, कोहली-स्मिथ के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

  • मैथ्यू हेडन ने कहा है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। उनका मानना है कि इनके प्रदर्शन पर इस सीरीज का नतीजा निर्भर करेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 05:01 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना ​​है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अपना दबदबा बनाने के लिए बेताब होंगे, जिसमें रन बनाना आसान नहीं होगा। अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले हेडन ने कहा कि कोहली और स्मिथ दोनों ही अपने-अपने तरीके से दबदबा बनाना पसंद करते हैं और इस सीरीज का नतीजा ऑस्ट्रेलिया में कैसा निकलेगा, यह तय करने में इन दोनों की अहम भूमिका होगी।

हेडन ने बुधवार को ‘सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स’ के इतर कहा, ''क्रिकेट लय का खेल है और मुझे यकीन है कि अपने क्रिकेट करियर के अंतिम दौर में पहुंच चुके ये दोनों खिलाड़ी गर्मियों में भी दबदबा बनाने के लिए बेताब होंगे।''

उन्होंने कहा, ''यह उनका स्वभाव है। वे इसे बहुत अलग-अलग तरीकों से, बहुत अलग-अलग शैलियों में करते हैं और निश्चित रूप से वे ऑस्ट्रेलियाई गर्मियों में महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।'' भारत और ऑस्ट्रेलिया 1991-92 के बाद पहली बार 22 नवंबर से पर्थ में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआती करेंगे और हेडन ने कहा कि यह चुनना मुश्किल होगा कि किसी टीम का पलड़ा भारी होगा।

ये भी पढ़े:पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों के बाद की वापसी; बाबर आजम, शान मसूद हुए फ्लॉप

उन्होंने कहा, ''आप टीमों को देखें। यह बताना मुश्किल है कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी होगा। मुझे लगता है कि रन अंतर पैदा करेंगे। जिन खिलाड़ियों पर निश्चित रूप से दांव लगाया जाता वे संन्यास ले चुके हैं, जैसे (चेतेश्वर) पुजारा ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में शानदार थे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें