Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN Saim Ayub and Saud Shakeel hits fifty as Pakistan score 158 4 on day 1 of Pakistan vs Bangladesh 1st Test

पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों के बाद की वापसी; बाबर आजम, शान मसूद सस्ते में लौटे पवेलियन

  • पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब और सऊद शकील ने अर्धशतक लगाए हैं। बाबर आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 41 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 10 ओवर के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि शकील और आयूब के बीच हुई साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने शुरुआती झटके से उबरते हुए वापसी की।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच गीली आउटफील्ड के कारण देरी से शुरू हुआ। मंगलवार को काफी बारिश हुई थी, जिसके कारण मैदान गीला था। बॉलर के रन-अप के आस-पास मैदान काफी गीला था, जिसके कारण मैच देरी से शुरू हुआ। लोकल समय के मुताबिक 2 बजे टॉस हुआ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। अब्दुल्ला शफीक 14 गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शोरिफुल इस्लाम ने बाबर आजम और फिर कप्तान शान मसूद को आउट किया। बाबर खाता भी नहीं खोल सके। शान ने 11 गेंद में 6 रन बनाए। इसके बाद सईम अयूब और सऊद शकील के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। सईम अयूब 98 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया।

ये भी पढ़ें:सऊद शकील ने 65 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, टेस्ट में पूरे किए एक हजार रन

हसन महमूद ने सईम अयूब को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सऊद ने मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 59 गेंद में 44 रन जोड़े हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद रिजवान ने 31 गेंद में 24 रन बनाए हैं और सऊद शकील 92 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद है। शकील ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें