Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vinod Kambli accepted this offer from Kapil Dev spoke openly about his relationship with Sachin

विनोद कांबली ने एक्सेप्ट किया कपिल देव का ये ऑफर, सचिन संग रिश्ते पर खुलकर की बात

  • विक्की लालवानी को उनके यूट्यूब चैनल पर जब कांबली से उनकी मौजूदा वित्तीय स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बुरी स्थिति है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2024 09:31 AM
share Share
Follow Us on

हाल ही में रमाकांत आचरेकर के मेमोरियल इवेंट पर विनोद कांबली की हालत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था, उससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बीमारी के चलते बेहोश हो गए थे। कांबली की यह हालत देख 1983 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ियों ने उनकी मदद करने का फैसला किया, कपिल ने उन्हें 15वीं बार रिहैब कराने की मदद का ऑफर दिया जिसे कांबली ने एक्सेप्ट कर लिया है। कांबली ने इसका खुलासा हाल ही में किया और सचिन संग अपने रिश्तों पर भी बात की।

कपिल एंड कंपनी ने कांबली को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद की पेशकश इसी शर्त पर की थी जब पूर्व भारतीय बल्लेबाज आवश्यक उपाय करने और रिहैब में जाने के लिए तैयार हो।

ये भी पढ़ें:2024 में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले भारतीय, SKY नहीं ये है नंबर-1 खिलाड़ी

कांबली ने कुछ समय पहले बताया था कि उनका आय का एकमात्र स्रोत बीसीसीआई की पेंशन है, जो 30,000 प्रति माह है।

विक्की लालवानी को उनके यूट्यूब चैनल पर जब कांबली से उनकी मौजूदा वित्तीय स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बुरी स्थिति है।"

उन्होंने साथ ही कहा, "लेकिन जिस तरह से मेरी पत्नी ने सब कुछ संभाला है, उसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूँ। [सुनील] गावस्कर ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी (कपिल देव के प्रस्ताव पर)। निश्चित रूप से, मुझे (रिहैब में जाने में) कोई हिचकिचाहट नहीं है, क्योंकि जब तक मेरा परिवार मेरे साथ है, मुझे किसी भी चीज या किसी से डर नहीं है। मैं इसे पूरा करूंगा और वापस आऊंगा। मैं वापस आऊंगा।"

ये भी पढ़ें:तीसरे टेस्ट के लिए AUS ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

विनोद कांबली ने 2009 में सचिन तेंदुलकर को लेकर एक विवादित बयान दिया था कि उनके दोस्त ने उनकी पर्याप्त मदद नहीं की। बताया जाता है कि इसके बाद से ही दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।

मगर इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि अब उनके सचिन के साथ रिश्ते काफी सही है। अपने पुराने बयान को लेकर कांबली ने कहा कि वह काफी निराश थे, जिस वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया। उन्हें लगा कि सचिन की ओर से उन्हें उतनी मदद नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। इसके अलावा कांबली ने यह भी खुलासा किया कि 2013 में सचिन ने उन्हें दो सर्जरी के लिए पैसे दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें