साल 2024 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। हालांकि इसके तुरंद बाद फैंस को इस फॉर्मेट से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की भी विदाई देखने को मिली। आइए जानते हैं इस टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में-
साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल की आखिरी टी20 सीरीज में बैक टू बैक शतक जड़ तिलक वर्मा ने मात्र 5 मैचों में ही इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। तिलक ने 102 की औसत से इस साल 306 रन बनाए हैं।
हरफनमौला हार्दिक पांड्या 352 रनों के साथ इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास ले लिया था, मगर वह फिर भी टॉप-5 में मौजूद हैं। साल 2024 में पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले से 42 की औसत से 378 रन निकले हैं और वह तीसरे पायदान पर हैं।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव 429 रनों के साथ इस लिस्ट के टॉप पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी सीरीज में वह ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए और साल के अंत में वह दूसरे पायदान पर रहे।
संजू सैमसन ने साल के आखिरी 5 मुकाबलों में से तीन में शतक जड़ इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। सैमसन के बल्ले से 2024 में 43.60 की औसत से 436 रन निकले।