Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़UPW vs RCB Highlights Royal Challengers Bengaluru knocked out as UP Warriorz end season with win WPL 2025 Points Table

WPL 2025 में हो गया RCB का बेड़ा गर्क, यूपी वॉरियर्स ने डुबोई नैया; प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ

  • महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का बेड़ा गर्क हो गया है। आरसीबी को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर गई है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
WPL 2025 में हो गया RCB का बेड़ा गर्क, यूपी वॉरियर्स ने डुबोई नैया; प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स के बीच शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 का 18वां मुकाबला खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रोमांचक टक्कर हुई, जिसमें आखिरी ओवर तक फैंस की धड़कनें बढ़ी रहीं। यूपी ने 225/5 का ऐतिहासिक स्कोर बनाने के बाद 12 रनों से विजयी परचम फहराया। आरसीबी 19.3 ओवर में 213 रनों पर ऑलआउट हुई। यह आरसीबी की टूर्नामेंट में सात मैचों में लगातार पांचवीं हार थी। पिछले साल डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीतने वाली आरसीबी का तीसरे सीजन में बेड़ा गर्क हो गया। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। उसके खाते में फिलहाल चार अंक हैं।

मंधाना ब्रिगेड तालिका में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। बेंगलुरु को एक मैच और खेलना है, जो महज औपचारिकता भर है। आरसीबी के अलावा यूपी का भी पत्ता कट चुका है। दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यूपी ने मौजूदा सीजन में आठ मैचों में से तीन में जीत दर्ज की और 6 अंक बटोरे। बता दें कि प्लेऑफ की तस्वीर हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), गुजरात जायंट्स (जीजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं कि कौन-सी टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहेगी। डीसी आठ मैचों में 10 अंकों के साथ इस वक्त टॉप पर है। लेकिन जीजी (8 अंक) का अभी एक और एमआई (8 अंक) के दो मैच बाकी हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी वॉरियर्स ने बनाया WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, जॉर्जिया वॉल का टूटा दिल

यूपी वर्सेस बेंगलुरु मैच की बात करें तो जॉर्जिया वॉल (नाबाद 99 रन) की दमदार पारी की बदौलत दीप्ति सेना ने अपने अंतिम मैच में 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। वॉल ने 56 गेंद की नाबाद पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया पर एक रन से डब्ल्यूपीएल का पहला शतक जड़ने से चूक गईं। किरण नवगिरे ने भी 16 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 46 रन की आतिशी पारी खेली। ग्रेस हैरिस ने 22 गेंद में 39 रन और चिनेल हेनरी ने 15 गेंद में 19 रन का योगदान दिया। आरसीबी की गेंदबाज यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असफल रहीं जिससे वॉल और हैरिस ने पावरप्ले में 67 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें:WPL इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली 5 प्लेयर, हेनरी नए रिकॉर्ड से चूकीं

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज शुरुआत की लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गईं। कप्तान स्मृति मंधाना फिर नहीं चलीं और तीसरे ओवर में आउट हो गईं। फिर एस मेघना भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन पहुंच गईं। आरसीबी ने भले ही पावरप्ले में दो विकेट गंवाए लेकिन उसने तेज खेलते हुए छह ओवर में 70 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने 33 गेंद में 69 रन, एलिस पैरी ने 15 गेंद में 28 रन, एस मेघना ने 12 गेंद में 27 रन और स्नेह राणा ने छह गेंद में 26 रन बनाए। ऋचा ने 15वें ओवर में अंजलि सरवनी पर लगातार दो छक्के जड़कर 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने और जॉर्जिया वेयरहम ने तेजी से रन जुटाते हुए छठे विकेट के लिए 33 गेंद में 64 रन की साझेदारी निभाई जो टीम की सर्वश्रेष्ठ भागीदारी रही।

ये भी पढ़ें:WPL: बेथ मूनी ने निकाला यूपी वॉरियर्स का कचूमर, गुजरात ने दर्ज की दूसरी बड़ी जीत

हालांकि, दीप्ति ने ऋचा की 33 गेंद की पारी समाप्त कर दी, जिससे आरसीबी की उम्मीद टूट गई और इसके बाद आरसीबी को जीत के लिए 21 गेंद में 55 रन की दरकार थी। टीम ने 18.4 ओवर में आठ विकेट पर 200 रन पूरे कर लिए थे। अंत में स्नेह राणा ने छह गेंद खेलीं जिसमें उन्होंने तीन छक्के और छक्के से 26 रन बनाये। आरसीबी को आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे मगर टीम तीन गेंद रहते ऑलआउट हो गई और नैया डूब गई। यूपी वॉरियर्स के लिए कप्तान दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने तीन तीन विकेट झटके जबकि चिनेल हेनरी को दो विकेट मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।