Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़UPW vs GG Highlights Beth Mooney Shine as Gujarat Giants Crush UP Warriorz by 81 Runs Register Second Biggest Win In WPL

बेथ मूनी ने निकाला यूपी वॉरियर्स का कचूमर, गुजरात जायंट्स ने दर्ज की WPL इतिहास की दूसरी बड़ी जीत

  • गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। बेथ मूनी ने लखनऊ में नाबाद 96 रनों की शानदार पारी खेली।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
बेथ मूनी ने निकाला यूपी वॉरियर्स का कचूमर, गुजरात जायंट्स ने दर्ज की WPL इतिहास की दूसरी बड़ी जीत

गुजरात जायंट्स ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में यूपी वॉरियर्स के परखच्चे उड़ा दिए। गुजरात ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 81 रनों से विजयी परचम फहराया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की पारी 17.1 ओवर में सिमट गई। गुजरात ने डब्ल्यूपीएल इतिहास की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है, जिसने 2023 में गुजरात को 143 रनों से मात दी। लखनऊ में गुजरात की ऐतिहासिक जीत में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बेथ मूनी चमकीं। वह महज चार रनों से डब्ल्यूपीएल का पहला शतक जड़ने से चूक गईं। उन्होंने यूपी का कचूमर निकालते हुए 59 गेंदों में 17 चौकों के दम पर नाबाद 96 रनों की पारी खेली। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

मूनी की बदौलत गुजरात ने पांच विकेट पर 186 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्हें आखिरी ओवर में शतक तक पहुंचने के लिए 10 रन की जरूरत थी लेकिन वह तीन गेंद में छह रन ही बना सकीं। दयालन हेमलता (2) के आउट होने के बाद मूनी ने हरलीन देओल (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 गेंद में 101 रन की साझेदारी कर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। वह इस दौरान शानदार लय में दिखीं। उन्हें फ्लिक और ड्राइव की मदद से फील्डर्स के बीच से गेंद को निकाल कर स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाये रखने में कोई परेशानी नहीं हुई। हरलीन ने 32 गेंद की पारी में छह चौके जड़े। वह मौजूदा सत्र में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी को अर्धशतक में बदलने में नाकाम रहीं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली WPL प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, शेफाली ने RCB के खिलाफ मचाई तबाही

गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर (11) और फोबे लिचफील्ड (आठ) तेजी से रन बनाने की कोशिश में अपना विकेट जल्दी गंवा बैठीं। सोफी एक्लेस्टन ने यूपी वॉरियर्स के लिए 34 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने हरलीन को आउट करने के बाद खतरनाक डिएंड्रा डॉटिन (17) को चलता किया। कप्तान दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और शिनेल हेनरी ने एक-एक विकेट लिया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर में ही डॉटिन ने दो झटके दिए। किरण नवगिरे और डब्ल्यूपीएल का अपना पहला मैच खेल रहीं जॉर्जिया वोल खाता खोले बगैर आउट हो गईं। यूपी ने महज 36 रन जोड़कर पांच विकेट गंवा दिए।

ये भी पढ़ें:WPL इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली 5 प्लेयर, हेनरी नए रिकॉर्ड से चूकीं

यूपी के लिए सर्वाधिक रन आठवें नंबर पर उतरीं शिनेल हेनरी ने बनाए। उन्होंने 14 गेंदों में 28 रन बटोरे, जिसमें तीन चौके और दो छक्के सामिल हैं। ग्रेस हैरिस ने 25 और एक्लेस्टन 14 रन का योगदान दिया। यूपी की छह प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं, जिसमें तीन का खात नहीं खुला। गुजरात की ओर से काशवी गौतम (11 रन पर तीन विकेट) और तनुजा कंवर (17 रन पर तीन विकेट) ने घातक गेंदबाजी की। मेघना सिंह और एशले गार्डनर ने एक-एक शिकार किया। इस जीत से गुजरात की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मैच से पहले तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी की टीम पांचवें स्थान पर लुढ़क गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।