Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Temba Bavuma as Test Captain never lost a match south Africa won 8 matches from 9 matches one was draw

टेम्बा बावुमा की टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड देखकर आप महान कप्तानों को भूल जाओगे, अभी तक नहीं हारे एक भी मैच

  • टेम्बा बावुमा ने टेस्ट कप्तान के रूप में अभी तक कोई भी मैच नहीं हारा है। दक्षिण अफ्रीका ने 9 मैचों में से 8 मैचों में बावुमा की कप्तानी में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। बावुमा की कप्तानी वाकई में कमाल है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
टेम्बा बावुमा की टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड देखकर आप महान कप्तानों को भूल जाओगे, अभी तक नहीं हारे एक भी मैच

टेस्ट क्रिकेट खेलना ही आज के प्लेयर्स के लिए कठिन है और ऊपर से कप्तानी करना तो और भी ज्यादा मुश्किल है, लेकिन साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा के लिए ये आसान है। उनका रिकॉर्ड टेस्ट कप्तान के तौर पर इतना दमदार है कि आप दुनिया के महान कप्तानों को भूल जाएंगे। दुनिया में शायद ही कोई कप्तान होगा, जिसने अपने पहले 9 टेस्ट मैचों में से एक भी मैच में हार ना झेली हो। टेम्बा बावुमा ने ऐसा कर दिखाया है और अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचाया है।

साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तानी अब तक टेम्बा बावुमा ने 9 टेस्ट मैचों में की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक मुकाबला उनकी कप्तानी में टीम ने ड्रॉ खेला है। इसके अलावा 8 मैचों में टीम को जीत मिली है। कोई भी मैच टीम नहीं हारी है। यहां तक कि उनका बल्ला भी अपनी कप्तानी में खूब चल रहा है। वे 9 मैचों में 809 रन अब तक बना चुके हैं। उनका औसत 57.78 का है। टेम्बा बावुमा के बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक अपनी कप्तानी में निकले हैं। उनकी टीम सबसे पहले WTC FINAL में प्रवेश करने में सफल रही है।

ये भी पढ़ें:इंडिया को BGT हारने से हुआ डबल नुकसान, टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका का धमाल

अगर कम से कम 9 मैचों की कप्तानी करने वालों के जीत प्रतिशत को देखा जाए तो इसमें टेम्बा बावुमा ही टॉप पर होंगे। वे एकमात्र कप्तान हैं, जिनका जीत प्रतिशत 80 से भी ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने 70 से ज्यादा प्रतिशत मैच अपनी कप्तानी में जीते हैं। हालांकि, उन्होंने 50 से ज्यादा मैचों कप्तानी की है, लेकिन अगर सिर्फ 9 मैचों को देखें तो टेम्बा बावुमा का कोई तोड़ नहीं है। साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है और जीत प्रतिशत प्रोटियाज टीम का 69.44 है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें