Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Probable Playing XI for 1st Test vs New Zealand in Bengaluru Kuldeep Yadav may play with ashwin and jadeja

बेंगलुरु टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, 3 स्पिनर उतर सकते हैं एक साथ

  • बेंगलुरु टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, ये जान लीजिए। भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ में उतर सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कल यानी 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 09:54 AM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार 16 अक्टूबर से हो रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने घरेलू सत्र की शुरुआत दमदार अंदाज में की। भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से और टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। ऐसे में टीम इंडिया का अगला टारगेट यही होगा कि कीवी टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया जाए और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024 के फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाया जाए। ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, ये जान लीजिए।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की बात करें तो इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। कप्तान रोहित बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं करेंगे, लेकिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों की जगह दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है और ऐसे में दो स्पिनरों की जगह तीन स्पिनर प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं। प्रैक्टिस के दौरान जिस तरह के नजारे सोमवार को देखे गए। उससे लग रहा है कि आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान की दोनों टीमों को एक साथ किया ट्रोल, बोले- हम तो...

अगर कुलदीप यादव खेलते हैं तो तेज गेंदबाजों में से मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह के साथ आकाश दीप पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं। आकाश दीप बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में खेले थे। हालांकि, कुलदीप को ना तो चेन्नई में और ना ही अपने होम ग्राउंड कानपुर में टेस्ट मैच में मौका मिला, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि कुलदीप यादव यहां खेल सकते हैं। इसके अलावा टीम में किसी भी बदलाव की संभावना नहीं है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें