Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suzie Bates surpasses Indian legend Mithali Raj to becomes most capped player in international matches

फाइनल में मिताली राज का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, सूजी बेट्स सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी बनीं

  • न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने भारत की दिग्गज मिताली राज को पीछे छोड़ा है। मिताली ने भारत के लिए 333 मैच खेले हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 09:39 PM
share Share
Follow Us on

सूजी बेट्स ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। सूजी बेट्स महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने भारत की दिग्गज मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा। सूजी बेट्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में अपना 334वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी हैं।

सूजी बेट्स ने 2006 में डेब्यू किया था और 18 साल से कीवी टीम के लिए खेल रही हैं। 2022 महिला वनडे विश्व कप के बाद संन्यास लेने वाली मिताली राज ने भारत के लिए 333 मैच खेले हैं। बेट्स ने न्यूजीलैंड के लिए 163 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 शतक और 34 अर्धशतक के साथ 5718 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में सूजी ने 171 मैचों में 4500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:मोहम्मद शमी ने फिर शुरू की बॉलिंग प्रैक्टिस, गौतम गंभीर ने लगाई अपनी पूरी टीम

अनुभवी अमेलिया केर (43) और ब्रूक हैलिडे (38) के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 57 रन की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट पर 158 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को चैम्पियन बनने के लिए टी20 विश्व कप फाइनल में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा। कर ने 38 गेंद की पारी में चार जबकि हैलिडे ने 28 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके लगाये। टीम के लिए सूजी बेट्स ने भी 31 गेंद में तीन चौकों की मदद से 32 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एन. म्लाबा ने दो जबकि आयाबोंगा खाका, क्लोई ट्रायोन और नडिन डी क्लर्क को एक-एक सफलता मिली।

सबसे ज्यादा मैच खेलनी वाली महिला खिलाड़ी

334 - सूजी बेट्स

333 - मिताली राज

322 - एलिस पेरी

316 - हरमनप्रीत कौर

309 - चार्लोट एडवर्ड्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें