Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar not happy with team india bowlers performance give suggestions to make comeback in pink ball test

भारतीय गेंदबाजों के परफॉर्मेंस से सुनील गावस्कर झल्लाए, मैच में वापसी के लिए दिया गुरु मंत्र

  • सुनील गावस्कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि भारतीय गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि उन्हें गुलाबी गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के छह विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 180 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।

सुनील गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘उन्हें बल्लेबाजों को जितना हो सके उतना खेलने के लिए मजबूर करना होगा। आप बल्लेबाज को अधिक गेंद खेलने के लिए मजबूर कर सफलता हासिल कर सकते हैं।’’ इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘आप कुछ गेंदें बाहर डालने के बाद अंदर आने वाली गेंद से उन्हें चकमा दे सकते हैं जैसा कि पर्थ टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन के साथ बुमराह ने किया था। भारतीय गेंदबाजों ने वास्तव में गुलाबी गेंद का उतना अच्छा उपयोग नहीं किया जितना उन्हें करना चाहिए था।’’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क को ‘गुलाबी गेंद का जादूगर’ करार दिया। स्टार्क ने 48 रन देकर छह विकेट लिये जिससे भारतीय टीम 180 रन पर आउट हो गयी। हेडन ने मैच के प्रसारकों से कहा, ‘‘वह 40 ओवर के खेल के बाद भी गुलाबी गेंद को काफी स्विंग करने में सक्षम था। यह देखना शानदार था।’’

ये भी पढ़ें:कोहली की जिद उनके लिए बनी गले की हड्डी, संजय मांजरेकर ने औसत गिरने की वजह बताई

उन्होंने कहा, ‘‘ मैच शुरू होने से पहले सब कुछ भारतीय टीम के पक्ष में था। जीवन और खेल में वापसी करने के लिए एक कठिन स्थिति का सामना करना पड़ता है और मिशेल स्टार्क ने ऐसा उसी तरीके से किया जैसे वह कर सकते थे। वह गुलाबी गेंद का जादूगर है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें