Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Sanjay Manjrekar explain reason behind downfall of virat kohli average in test

कोहली की जिद उनके लिए बनी गले की हड्डी, संजय मांजरेकर ने औसत गिरने की वजह बताई

  • संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली ने अपने ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी पर काम नहीं किया और उसकी वजह से टेस्ट में उनका औसत निचते गिरता जा रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था। लेकिन दूसरे मैच में एक बार फिर वह ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट हुए। भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर अपनी कमजोरी को दूर करने का तरीका नहीं तलाशने की ‘जिद’ के कारण उनका बल्लेबाजी औसत 50 से घटकर 48.13 पर आ गया है।

कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पर्थ में खेले गये शुरुआती टेस्ट में शतक लगाकर लंबे समय से चले आ रहे शतकों के सूखे को खत्म किया था। वह हालांकि शुक्रवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट में अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और सात रन पर आउट हो गये। कोहली तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की ऑफ स्टंप के बाहर उछाल लेती गेंद पर बल्ला अड़ा कर स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

कोहली के आउट होने के बाद मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ विराट का औसत अब 48 के आसपास पहुंचने का एक महत्वपूर्ण कारण ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी है। इससे भी बड़ी बात यह है कि वह इससे निपटने के लिए कोई अन्य तरीका न अपनाने की जिद पर अड़े हैं।’’

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफुट पर धकेला, स्टार्क के बाद बैटर्स ने संभाला मोर्चा

कुछ साल पहले तक टेस्ट में कोहली का औसत 54-55 के आसपास था लेकिन लंबे समय तक बड़ी पारी खेलने में विफल रहने के कारण 2022 में उनका औसत 50 के नीचे गिर गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में 15.50 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें