कोहली की जिद उनके लिए बनी गले की हड्डी, संजय मांजरेकर ने औसत गिरने की वजह बताई
- संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली ने अपने ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी पर काम नहीं किया और उसकी वजह से टेस्ट में उनका औसत निचते गिरता जा रहा है।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था। लेकिन दूसरे मैच में एक बार फिर वह ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट हुए। भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर अपनी कमजोरी को दूर करने का तरीका नहीं तलाशने की ‘जिद’ के कारण उनका बल्लेबाजी औसत 50 से घटकर 48.13 पर आ गया है।
कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पर्थ में खेले गये शुरुआती टेस्ट में शतक लगाकर लंबे समय से चले आ रहे शतकों के सूखे को खत्म किया था। वह हालांकि शुक्रवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट में अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और सात रन पर आउट हो गये। कोहली तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की ऑफ स्टंप के बाहर उछाल लेती गेंद पर बल्ला अड़ा कर स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।
कोहली के आउट होने के बाद मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ विराट का औसत अब 48 के आसपास पहुंचने का एक महत्वपूर्ण कारण ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी है। इससे भी बड़ी बात यह है कि वह इससे निपटने के लिए कोई अन्य तरीका न अपनाने की जिद पर अड़े हैं।’’
कुछ साल पहले तक टेस्ट में कोहली का औसत 54-55 के आसपास था लेकिन लंबे समय तक बड़ी पारी खेलने में विफल रहने के कारण 2022 में उनका औसत 50 के नीचे गिर गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में 15.50 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।