Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sukoooon Suryakumar Yadav Responds To Wife Devisha Shetty Heartwarming Birthday Wish Indian captain Says only One word

मेरे सबसे अच्छे...सूर्यकुमार के बर्थडे पर पत्नी का यूं उमड़ा प्यार, भारतीय कप्तान ने एक शब्द में दिया जवाब

  • Suryakumar Yadav Birthday: सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी ने उनके बर्थडे पर एक प्यार भरी पोस्ट शेयर की है। सूर्या शनिवार को 34 साल के हो गए। भारतीय कप्तान ने देविशा की पोस्ट का सिर्फ एक शब्द में जवाब दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 11:34 AM
share Share

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव शनिवार (14 सितंबर) को 34 साल के हो गए। सूर्या को बर्थडे पर जमकर बधाइयां मिल रही हैं। फैंस धाकड़ बल्लेबाज को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, सूर्या की पत्नी देविशा शेट्टी ने पति के जन्मदिन पर एक प्यार भरी पोस्ट लिखी है। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सूर्या ने देविशा की पोस्ट का सिर्फ एक शब्द में जवाब दिया और अपना सारा हाल-ए-दिल बयां कर दिया।

देविशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सुर्यकुमार कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पति, लवर, मेरी दुनिया और मेरे जिंदगी के बेस्ट फैसले को हैप्पी-हैप्पी बर्थडे! हर एक दिन लिए शुक्रगुजार हूं, आपने इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाया है और मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना क्या करूंगी। आपसे अभी और हमेशा प्यार करती रहूंगी।'' सूर्या ने देविशा की पोस्ट के बाद इंस्टा स्टोरी पर गले मिलने वाली तस्वीर पर 'सुकून' लिखा।''

सूर्या और देविशा ने मुंबई में आर. ए. पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से साथ में पढ़ाई की। दोनों कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 7 जुलाई 2016 में शादी के बंधन में बंधे। गौरतलब है कि सूर्या अनफिट होने के कारण दलीप ट्रॉफी 2024 के दो राउंड में नहीं खेल सके। उन्हें पहले राउंड में इंडिया सी स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन हाथ में चोट के वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। सूर्या के हाथ में चोट बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए लगी थी। वह मैच में चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे।

Suryakumar Yadav Latest Post

सूर्या बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं, सभी फैंस की नजरें इसपर रहेंगी। भारत को 6 अक्टूबर से घर पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश की 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों में भिड़ंत होगी। सूर्या टेस्ट सेटअप का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने करियर का एकमात्र टेस्ट मैच पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें