Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Womens Asia Cup First game is always a pressure game but India captain Harmanpreet Kaur reveals this reality after defeating Pakistan

प्रेशर था लेकिन...पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने किया अहम खुलासा, इस हकीकत को किया कबूल

Harmanpreet Kaur on INDW vs PAKW Match: भारत ने महिला एशिया कप 2024 में पाकिस्तान को रौंदकर बेहतरीन शुरुआत की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद एक अहम खुलासा किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 July 2024 05:23 PM
share Share

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शुक्रवार को महिला एशिया कप 2024 में विजयी शुरुआत की। भारत ने गेंदबाजों के बाद शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। पाकिस्तान टीम ने दांबुला में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी लेकिन 108 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने तीन विकेट गंवाकर 14.1 ओवर में आसानी से जीत अपने नाम कर ली। ओपनर स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों में 45 और शेफाली वर्मा ने 29 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत ने पाकिस्तान को रौंदने के बाद अहम खुलासा किया और एक हकीकत कबूल की।

हरमनप्रीत ने कहा कि टूर्नामेंट के पहले मैच में हमेशा ही प्रेशर होता है। उन्होंने कहा कि चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी प्रेशर था लेकिन भारतीय टीम ने उसे बखूबी हैंडल किया। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ''हमारी गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने अपना काम किया। पहला मैच हमेशा ही दबाव भरा होता है क्‍योंकि आपको लय बनानी होती है। लेकिन हमारी पूरी टीम ने इसे अच्छी तरह मैनेज किया और शानदार खेली।'' उन्होंने कहा, ''जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हम जल्‍दी विकेट लेने के बारे में बात कर रहे थे। बल्‍लेबाजी में श्रेय स्‍मृति और शेफाली को जाता है। हम इसी तरह से निर्भीक क्रिकेट खेलना चाहते हैं।''

वहीं, पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने भारत के हाथों शिकस्त मिलने पर कहा, ''पावरप्‍ले में ही अंतर पैदा हुआ। हम दोनों में ही पिछड़े। गेंदबाजों ने अंत में अच्‍छा काम किया। हमें वापसी का भरोसा है।'' इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टक्कर में दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दीप्ति ने कहा, ''योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर पाई जिससे मैं अच्‍छा महसूस कर रही हूं। मुझे भरोसा था। एक इकाई के तौर पर हम कुछ महीनों से अच्‍छा कर रहे हैं। हमने कई शिविरों में हिस्सा लिया जिससे काफी मदद मिली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद से मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रही थी, जिससे मदद मिली।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें