Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Ravi Shastri play the role of head coach again in the future

क्या आने वाले समय में फिर से हेड कोच का रोल निभाएंगे रवि शास्त्री?

आर अश्विन की कुट्टी स्टोरीज में रवि शास्त्री ने बताया कि क्या वो आने वाले समय में IPL में किसी फ्रेंचाइजी टीम के साथ हेड कोच के तौर पर जुड़ेंगे। शास्त्री ने कहा ऐसा होगा भी तो सिर्फ पैसे के लिए नही।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 14 May 2024 12:00 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किसी भी फ्रेंचाइजी टीम से रवि शास्त्री हेड कोच के तौर पर नहीं जुड़े हुए हैं। शास्त्री क्या आने वाले समय में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के हेड कोच बन सकते हैं? इस पर उन्होंने खुद खुलकर बात की है। आर अश्विन की कुट्टी स्टोरीज में रवि शास्त्री ने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें से एक मुद्दा यह भी था। रवि शास्त्री 2017 से लेकर 2021 तक भारतीय सीनियर मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे हैं। शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बैक टू बैक दो टेस्ट सीरीज जीती हैं, जिसमें से 2021 में उनके कार्यकाल में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया था, 'टूटा है गाबा का घमंड' करके इस जीत को अभी तक याद किया जाता है। गाबा को ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला माना जाता था, लेकिन भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के इस अभेद किले में सेंध लगाई थी।

आर अश्विन ने जब रवि शास्त्री से पूछा कि क्या वो किसी आईपीएल टीम के हेड कोच नहीं बनना चाहेंगे, इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'शायद नहीं, खासकर भारत के लिए सात साल करने के बाद तो नहीं। आपको नहीं पता कि भविष्य में आपके लिए क्या छुपा हुआ है, और आप किस चीज में कितना इनवॉल्व होना चाहते हैं।'

रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'आपके पास अनुभव है और आपको पता है कि आप क्या चीज किसी टीम के लिए बेहतर कर सकते हो, लेकिन सात साल भारतीय टीम के साथ रहने के बाद, खासकर सबसे मुश्किल मौकों पर टीम के साथ खड़े रहने पर, कोविड वाला समय बहुत मुश्किल था। ब्रॉडकास्टिंग और माइक से मुझे अपने आप को एक्सप्रेस करने का आजादी मिलती है और थोड़ा मजे करने को भी मिलता है।'

शास्त्री ने आगे कहा, 'मैं एकदम से इस बात से मना नहीं करता हूं कि ऐसा होगा ही नहीं, जब आप एक बार खेल का हिस्सा बन चुके होते हो, तो युवाओं के लिए कुछ करना चाहते हो। यहां बात सिर्फ पैसों की नहीं है, बात अपने योगदान की भी है। किस तरह से आप अपनी नॉलेज युवाओं तक पहुंचाओगे, इससे पहले कि आप खुद ना भूल जाओ।'

ये भी पढ़े:IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी को कोसने वाले एबी डिविलियर्स-केविन पीटरसन पर बरसे गौतम गंभीर, पूछे ये तीखे सवाल
ये भी पढ़े:एमएस धोनी की इस दीवानगी से रविंद्र जडेजा भी फ्रस्ट्रेट...CSK फैंस को लेकर ये क्या बोल गए अंबाती रायडू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें