IND vs NZ 1st ODI: शिखर धवन के विकेट के साथ टिम साउदी ने लगाया दोहरा शतक, इस खास लिस्ट में हुए शामिल
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शिखर धवन के विकेट के साथ एक खास सूची में अपनी जगह बना ली है। वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शिखर धवन के विकेट के साथ एक खास सूची में अपनी जगह बना ली है। वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। धवन के रूप में उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 200 विकेट पूरे किए। साउदी ने अभी तक खेले 149 मैचों में 33.98 की औसत और 5.42 की इकॉन्मी के साथ यह विकेट चटकाए हैं।
IND vs NZ: ODI में सुपरहिट है शिखर धवन- शुभमन गिल की जोड़ी, स्टैट्स देखकर चकरा जाएगा सिर
टिम साउदी डेनियल विटोरी काइल मिल्स क्रिस हैरिस और क्रिस केर्न्स जैसे दिग्गज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पूर्व कप्तान विटोरी 297 विकटों के साथ टॉप पर हैं।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज-
डेनियल विटोरी- 297
काइल मिल्स- 240
क्रिस हैरिस- 203
क्रिस केर्न्स- 200
टिम साउदी- 200*
अगर आज साउदी कुछ और विकेट निकालने में कामयाब रहते हैं तो वह इस सूची में एक या दो पायदान की छलांग लगा सकते हैं। क्रिस केर्न्स को पछाड़ने के लिए उन्हें 1 तो क्रिस हैरिस को पीछे करने के लिए चार और विकेट की दरकार है।
बात भारतीय पारी की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन (72) और शुभमन गिल (50) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े थे। न्यूजीलैंड को पहली सफलता लॉकी फर्ग्युसन ने गिल को आउट करके दिलाई। इसके बाद साउदी ने धवन को अपना शिकार बनाया। लॉकी ने इसके बाद 33वें ओवर में ऋषभ पंत (15) और सूर्यकुमार यादव (4) को एक ही ओवर में न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करवाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।