Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar congratulated India youngest Olympic medalist Aman Sehrawat saying this victory is not just yours

भारत के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत को सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई, बोले- यह जीत सिर्फ आपकी नहीं है...

अमन सहरावत 21 साल 24 दिन की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले एथलीट बन गए हैं। पीवी सिंधू ने 2016 में इससे पहले 21 साल 1 महीने और 14 दिन की उम्र में पहला मेडल जीता था।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 07:06 AM
share Share

पेरिस ओलंपिक में भारत को 6ठा मेडल जीताने वाले अमन सहरावत को पूरा देश बधाई दे रहा है। इस कड़ी में 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें मुबारकबाद दी। अमन 57kg वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ इंडिविजुअल ओलंपिक मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। जी हां, इस मामले में उन्होंने क्वीन शटलर पीवी सिंधू को पछाड़ा है। सचिन ने अमन को इस उपलब्धि के लिए शुभमकामनाएं दी और कहा कि यह जीत सिर्फ आपकी नहीं है, यह पूरे भारतीय कुश्ती दल की जीत है। आपकी इस उपलब्धि पर हर भारतीय को गर्व है।

सचिन तेंदुलकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अमन सहरावत, मात्र 21 साल और कुछ दिन की उम्र में भारत के सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता बनने पर बधाई। यह जीत सिर्फ आपकी नहीं है; यह पूरे भारतीय कुश्ती दल की जीत है। हर भारतीय को आपकी उपलब्धि पर गर्व है।'

अमन सहरावत ने मात्र 11 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। इतनी से उम्र में अनाथ होने के बाद इस युवा लड़के के लिए एक खालीपन रह गया, जिसे केवल कुश्ती के मैदान से ही भरा जा सकता था। अपने असामयिक निधन से पहले अमन सहरावत के पिता ने 2013 में उन्हें छत्रसाल स्टेडियम में दाखिला दिलाया था, अनजाने में ही उन्होंने अपने बेटे को ओलंपिक गौरव की राह पर डाल दिया था।

सचिन ने आगे लिखा, 'आपके माता-पिता, जो मुझे यकीन है कि अपने स्वर्गीय निवास से आपको देख रहे होंगे, आज आप पर बहुत गर्व करेंगे।'

 

बता दें, अमन सहरावत 21 साल 24 दिन की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले एथलीट बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पीवी सिंधू को पछाड़ा है। सिंधू ने अपना पहला ओलंपिक पदक रियो ओलंपिक 2016 में रजत के रूप में जीता था, उस समय उनकी उम्र 21 साल 1 महीने और 14 दिन थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें