जस्टिन लैंगर और टिम पेन का शिकार बने मार्नस लाबुशेन, बनाया अप्रैल फूल- VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच जस्टिन लेंगर और टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के सवाल जवाब के दौरान ट्रोल किया था। इसका वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अप्रैल फूल वाले दिन शेयर...
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच जस्टिन लेंगर और टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के सवाल जवाब के दौरान ट्रोल किया था। इसका वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अप्रैल फूल वाले दिन शेयर किया। इस वीडियो में लाबुशेन और पेन एक काउच पर बैठे हैं और सवाल जवाब के सत्र में हिस्सा ले रहे हैं। एक खिलाड़ी करो सफेद बोर्ड पर सवाल लिखना होता है और दूसरा अंदाजा लगाता है कि वह खिलाड़ी कौन है। इसके पीछे का विचार अपने टीममेट्स को बेहतर ढंग से जानना है।
मार्नस लाबुशेन से यह पूछा गया कि क्रिकेट में उनका आदर्श कौन हैं? वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम लेते हैं। इसके बाद पेन और लैंगर प्लान करते हैं कि मार्नस लाबुशेन को ट्रोल करना है। पहले टिम पेन, मार्नस से कहते हैं कि आप दक्षिण अफ्रीका की विरासत के साथ पीछे नहीं जा सकते। आप ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलते हो और जैक कैलिस को अपने मेंटर के रूप में देखते हो।
क्रिकेट में डकवर्थ-लुईस मेथड बनाने वाले टोनी लुईस का निधन
योजना के अनुसार इसके बाद जस्टिन लेंगर लाबुशेन को ट्रोल करते हैं। उन्होंने लाबुशेन को अलग ले जाकर कहा, आपको इसमें सावधानी बरतनी चाहिए। आप ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ रहते हुए जैक कैलिस या एबी डिविलियर्स का नाम लेते हो। आपको अपना आदर्श चुनने में सावधानी बरतनी चाहिए।
इस लाबुशेन जवाब देते हैं, ठीक है, लेकिन मेरी ऐसी कोई नीयत नहीं थी। लैंगर इस युवा बल्लेबाज के चारों और अपने हाथ फैला कर उनसे नकली सहानुभूति दिखाते हैं। लाबुशेन फिर पूछते हैं, अगली बार मुझसे यही सवाल पूछा जाता है तो मैं किस का नाम लूं।
निजामुद्दीन को लेकर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया डिलीट, फिर हुए ट्रोल
लैंगर फिर जवाब देते हैं, उन्हें कहो कि तुम्हारे आदर्श स्टीव स्मिथ हैं। क्योंकि आपका जवाब सारी दुनिया सुन रही है इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए।
Even Australia’s top cricketers can’t escape April Fools’. 😆
Watch #TheTestAmazon only on #AmazonPrimeVideo. pic.twitter.com/iExx0xieUT
— The Test (@thetest_amazon) March 31, 2020
इसके बाद टिम पेन भी उनके पास आ जाते हैं और कहते हैं, आप कहते रहिए कि आप दक्षिण अफ्रीकी हैं, लेकिन कोई टीममेट्स इसकी परवाह नहीं करता। तब जस्टिन लैंगर अपनी हंसी पर नियंत्रण नहीं रख पाते और कहते हैं, 'हे मार्नस हैप्पी अप्रैल फूल्स डे सन'।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।