Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jay Shah talking with Ishan Kishan after the GT vs MI IPL 2024 Match BCCI Central Contract

GT vs MI मैच के बाद जय शाह ने की ईशान किशन से बात, क्या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर बनेगी बात?

GT vs MI IPL 2024 मैच के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से बात की। इससे संकेत मिला है कि भले ही वे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं, लेकिन बोर्ड उनके साथ है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 March 2024 03:01 AM
share Share

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला मेजबान गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान गुजरात की टीम को करीबी अंतर से जीत मिली। इस मुकाबले को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी पहुंचे थे। जय शाह ने मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन से बात की। इसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

बीसीसीआई सचिव जय शाह और ईशान किशन की मुलाकात के बाद समझा जा रहा है कि भले ही ईशान बीसीसीआई के 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन बोर्ड उनके साथ है। ईशान भी समझते हैं कि उनको इसलिए सालाना अनुबंध की सूची से बाहर किया गया था, क्योंकि उन्होंने बोर्ड, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की अनदेखी। यही कारण है कि उनके साथ-साथ श्रेयस अय्यर को भी अनुबंध की सूची से बाहर किया गया था। 

ईशान किशन साउथ अफ्रीका के दौरे से ये कहकर हट गए थे कि उनको मानसिक थकान है, जबकि वे दुबई में पार्टी करते नजर आए। इसके बाद जब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली गई तो उन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं कराया। यहां तक कि जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनी गई तो भी उन्होंने सभी को नजरअंदाज किया। जब बीसीसीआई ने उनसे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा तो भी वे उपलब्ध नहीं हुए। 

यही वजह थी कि बीसीसीआई ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया था। श्रेयस अय्यर के साथ भी ऐसा ही केस था, लेकिन उन्होंने सिर्फ रणजी ट्रॉफी का एक मुकाबला ही छोड़ा था, जिसका खामियाजा उनको सालाना अनुबंध गंवाकर चुकाना पड़ा। हालांकि, दोनों खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर फिर भी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल में खेले थे, जबकि ईशान किशन सीधे आईपीएल खेलते हुए नजर आए। एक लोकल टी20 टूर्नामेंट भी वे खेले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें