Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Recruitment : changes in railway ntpc notification photo size application form vacancies reservation changed

RRB NTPC भर्ती के नोटिफिकेशन में कई फेरबदल, आवेदन में फोटो का साइज बदला, SC व ST अभ्यर्थी दें खास ध्यान

  • RRB NTPC Notification : पहले कहा गया था कि अभ्यर्थी को अपना स्कैन फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में 20 केबी से 50 केबी के बीच का अपलोड करना होगा जबकि अब कहा गया है कि फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच का होने के बजाय 30 केबी से 70 केबी के बीच का होना चाहिए।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

RRB Railway NTPC Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आवेदन प्रक्रिया के बीच एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के नोटिफिकेशन में कई फेरबदल किए हैं। आरआरबी ने शुद्धि पत्र जारी कर एनटीपीसी भर्ती के मूल नोटिफिकेशन में हुईं त्रुटियों को सुधारा है। मूल नोटिफिकेशन के पेज नंबर 3 पर फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 बताई गई है। अब आरआरबी ने कहा है कि इस तिथि को 25 अक्टूबर 2024 पढ़ा जाए। इसी तरह अभ्यर्थियों के फोटो व उनके हस्ताक्षर की फोटो के साइज में भी तब्दीली की गई है। पहले कहा गया था कि अभ्यर्थी को अपना स्कैन फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में 20 केबी से 50 केबी के बीच का अपलोड करना होगा जबकि अब कहा गया है कि फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच का होने के बजाय 30 केबी से 70 केबी के बीच का होना चाहिए।

इसी तरह हस्ताक्षर के फोटो साइज में भी बदलाव किया गया है। पहले हस्ताक्षर का फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में 10 केबी से 40 केबी के बीच का अपलोड करना था जबकि अब कहा गया है कि इसे 30 केबी से 70 केबी के बीच का पढ़ा जाए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को जो सर्टिफिकेट अपलोड करने हैं, उनके साइज में भी फेरबदल किया गया है। उन्हें जेपीईजी की बजाय पीडीएफ फॉर्मेंट में इन्हें अपलोड करना होगा। इसका साइज 500 केबी तक हो सकता है।

वेबसाइट का पता भी संशोधित किया गया

- www.rrbsiliguri.org को www.rrbsiliguri.gov.in पढ़ा जाए।

- www.rrbbpl.nic.in को www.rrbbpl.gov.in पढ़ा जाए।

- नोटिफिकेशन में एक जगह स्टेशन मास्टर पद का लेवल 0 लिखा गया है इसे लेवल 6 पढ़ा जाए।

- इसके अलावा जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर पदों में रिजर्व पदों में मामूली करेक्शन की गई हैं।

एनटीपीसी भर्ती की विस्तृत डिटेल्स

इस भर्ती के लिए आरआरबी की वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है। पांच साल बाद निकली रेलवे की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती में 8113 वैकेंसी निकाली गई हैं।

देखें क्या क्या हुईं तब्दीलियां

5 तरह के पदों का ब्योरा इस प्रकार है

गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 पद

चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर- 1736 पद

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 732 पद

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद

स्टेशन मास्टर- 994 पद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें