Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia Live Telecast IND vs AUS World Championship of Legends semi final today know when where and how to watch live

India vs Australia Live Telecast: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स सेमीफाइनल आज, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव

India vs Australia Live Telecast- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी 12 जुलाई को खेला जाना है। आप स्टार स्पोर्ट्स पर इसे लाइव देख सकते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 July 2024 07:39 AM
share Share

India vs Australia Live Telecast- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी 12 जुलाई को इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि लंबे समय बाद नॉकआउट स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम की अगुवाई ब्रेट ली कर रहे हैं, वहीं युवराज सिंह भारत के कप्तान होंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा, जब टूर्नामेंट के लीग स्टेज के दौरान ये दोनों टीमें भिड़ी थी तो कंगारुओं ने टीम इंडिया को 23 रनों से पटखनी दी थी। आईए इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया चैंपियंस वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का दूसरा सेमीफाइनल कब और कहां खेला जाएगा।

India Champions vs Australia Champions World Championship of Legends 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी, शुक्रवार 12 जुलाई को नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाना है।

IND vs AUS World Championship of Legends 2024 का दूसरा सेमीफाइनल कितने बजे शुरू होगा?

इंडिया चैंपियंस वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का दूसरा सेमीफाइनल स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े 4 बजे तो भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा।

India Champions vs Australia Champions World Championship of Legends 2024 का दूसरा सेमीफाइनल कैसे देखें लाइव?

IND vs AUS World Championship of Legends 2024 का दूसरा सेमीफाइनल टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं ऑनलाइन इस मैच का लुत्फ आप फैनकोड ऐप पर उठा सकते हैं।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड

भारत चैंपियंस टीम: रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेट कीपर), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह, विनय कुमार, राहुल शुक्ला, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, गुरकीरत सिंह मान, आरपी सिंह

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम: शॉन मार्श, आरोन फिंच, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, डेनियल क्रिश्चियन, बेन कटिंग, टिम पेन (विकेट कीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, बेन लॉफलिन, ब्रेट ली (कप्तान), पीटर सिडल, जेवियर डोहर्टी, डर्क नैनेस, जॉन हेस्टिंग्स, ब्रैड हैडिन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें