WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका को कोई फायदा मिलेगा, पूर्व क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात
- जोंटी रोड्स का मानना है कि लॉडर्स पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी फाइनल में साउथ अफ्रीका को तेज गेंदबाजों से बहुत फायदा नहीं होने वाला है।
धुरंधर पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स का मानना है कि लॉडर्स पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी फाइनल में साउथ अफ्रीका को तेज गेंदबाजों से बहुत फायदा नहीं होने वाला है। लॉडर्स पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 11 से 15 जून तक खेला जायेगा और जरूरत पड़ने पर 16 जून रिजर्व दिन होगा।
रोड्स ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि साउथ अफ्रीका को कोई फायदा मिलेगा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों को खेलने की आदत है। उनके पास तेज गेंदबाजों की बैटरी है जिनका सामना साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को करना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं कहूंगा कि हमें कोई फायदा मिलने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों का सामना करने की आदत है और इसे देखते हुए यह शानदार मुकाबला होगा।’’
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने इस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में शानदार प्रदर्शन किया है। कैगिसो रबाडा ने आठ मैचों में 37 और मार्को जानसेन ने सात मैचों में 29 विकेट लिए हैं।
रोड्स का मानना है कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘सफलता से सफलता मिलती है। लंबे समय से साउथ अफ्रीका आईसीसी रैंकिंग में बीच में था। साउथ अफ्रीका में रग्बी सबसे लोकप्रिय है क्योंकि हमने लगातार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैने भारत में बतौर खिलाड़ी और कोच देखा है कि कैसे सफलता से खेल की लोकप्रियता बढ़ती है। मुझे उम्मीद है कि SA20 जैसे टूर्नामेंटों से और टेस्ट टीम के प्रदर्शन में साउथ अफ्रीका में भी क्रिकेट का ग्राफ ऊपर जायेगा।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।