रोहित शर्मा लेने वाले थे रिटायरमेंट, ‘शुभचिंतक’ के कहने पर लिया यू टर्न; गौतम गंभीर हुए नाराज
- मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले थे, वो तो उन्होंने अपने किसी शुभचिंतक के कहने पर फैसला बदला और संन्यास नहीं लिया। गंभीर इससे नाखुश थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका कर रख दिया था, सीरीज खत्म होते-होते एक और रिटायरमेंट आने की रिपोर्ट्स थी मगर ऐसा नहीं हुआ। मगर ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरी रिटायरमेंट और किसी की नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा की ही आने वाली थी। जी हां, मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले थे, वो तो उन्होंने अपने किसी शुभचिंतक के कहने पर फैसला बदला और संन्यास नहीं लिया। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर हिटमैन के संन्यास ना लेने के फैसले से नाखुश थे।
दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित शर्मा ने सीरीज का पहला मैच मिस किया था। एडिलेड टेस्ट में उनकी वापसी हुई तो वह मिडिल ऑर्डर में खेले क्योंकि केएल राहुल ने पारी का आगाज करते हुए पर्थ में अच्छा परफॉर्म किया था। एडिलेड और गाबा दोनों ही मैचों में रोहित फ्लॉप रहे। अंत में उन्होंने कठिन फैसला लेते हुए पारी का आगाज किया और उनके चक्कर में शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ा और केएल राहुल नंबर तीन पर आए। रोहित की यह ट्रिक भी काम नहीं आई और मेलबर्न में भी वह फेल हुए। इस फ्रस्ट्रेशन में ही रोहित शर्मा ने संन्यास लेने का मन बना लिया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय कप्तान रविचंद्रन अश्विन के बाद संन्यास लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हो सकते थे, लेकिन उनके कुछ करीबी लोगों के कहने पर कप्तान ने अपना मन बदल लिया।
स्थिति से अवगत एक अज्ञात सूत्र ने कहा, "रोहित ने एमसीजी के बाद अपना मन बना लिया था। अगर बाहर से उनके शुभचिंतकों ने उन्हें अपना मन बदलने के लिए मजबूर नहीं किया होता, तो हम ऑस्ट्रेलिया में एक और संन्यास देख सकते थे।"
रोहित का मन बदलना कथित तौर पर हेड कोच गौतम गंभीर को पसंद नहीं आया और भारतीय कप्तान सिडनी में हुए अंतिम टेस्ट में नहीं खेले। वास्तव में, दोनों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद थे, जिसमें टीम कॉम्बिनेशन, टॉस और अन्य शामिल हैं। गंभीर और रोहित दोनों ही बड़े प्रदर्शन करने के दबाव में हैं और दोनों आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के बारे में एकमत होना चाहते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय सेटअप के भीतर कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।