Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shammi Silva replaces Jay Shah as Asian Cricket Council president

जय शाह के ICC जाते ही प्रेसिडेंट की गद्दी संभालेगा ये शख्स, ACC ने कर दिया ऐलान

  • श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के प्रमुख शम्मी सिल्वा को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने 1 दिसंबर को आईसीसी के अध्यक्ष का पदभार संभाला था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 06:39 AM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के प्रमुख शम्मी सिल्वा को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने 1 दिसंबर को आईसीसी के अध्यक्ष का पदभार संभाला था। सिल्वा (64) इससे पहले कई वर्षों तक एसीसी वित्त एवं विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। शुक्रवार, 6 दिसंबर को एसीसी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में शाह के स्थान पर सिल्वा को नियुक्त किए जाने की पुष्टि की गई।

ये भी पढ़ें:मेरी समझ से परे है कि…भारतीय गेंदबाजों की इस हरकत पर भड़के हरभजन सिंह

ACC द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने आधिकारिक तौर पर एसीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है। श्री सिल्वा इस भूमिका में व्यापक विशेषज्ञता लेकर आए हैं, उन्होंने कई वर्षों तक एसीसी वित्त एवं विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है।"

ACC का अध्यक्ष बनने के बाद सिल्वा ने कहा, "क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं इस खेल को आगे बढ़ाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और इस खूबसूरत खेल के माध्यम से हमें एकजुट करने वाले बंधनों को मजबूत करने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

बता दें, पद को छोड़न से पहले पूर्व बीसीसीआई सचिव शाह ने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में तीन कार्यकाल पूरे किए।

ये भी पढ़ें:गेंदबाजों के परफॉर्मेंस से गावस्कर झल्लाए, मैच में वापसी के लिए दिया गुरु मंत्र

एशियाई क्रिकेट परिषद के नए प्रमुख के रूप में सिल्वा की नियुक्ति की घोषणा करते हुए, ACC ने अपने कार्यकाल के दौरान उनके अनुकरणीय नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान के लिए शाह की भी सराहना की।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, "शाह के नेतृत्व में, ACC ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें 2024-31 के लिए ACC एशिया कप टूर्नामेंट के अपने वाणिज्यिक अधिकारों के लिए सफलतापूर्वक उच्चतम मूल्य प्राप्त करना, एक नए पाथवे इवेंट ढांचे की शुरुआत और अपने सदस्य देशों में क्रिकेट का निरंतर विकास और वृद्धि शामिल है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें