24/4 से 200 पार की सफल रन चेज...CPL में हुआ ये कमाल; हार कर भी प्लेयर ऑफ द मैच ले गया ये खिलाड़ी
- भानुका राजपक्षे और टिम सीफर्ट के धुआंधार अर्धशतकों की मदद से टीम जीतने में तो कामयाब रही, हालांकि इसके बावजूद इन दोनों में से किसी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला। जी हां, इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हारने वाली टीम के बल्लेबाज काइल मेयर्स ले गए
24 रन पर 4 विकेट…इसके बाद 200 पार की सफल रन चेज…क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटनाएं काफी कम बार ही देखने को मिलती है। हाल ही में ये कमाल कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने करके दिखाया है। भानुका राजपक्षे और टिम सीफर्ट के धुआंधार अर्धशतकों की मदद से टीम जीतने में तो कामयाब रही, हालांकि इसके बावजूद इन दोनों में से किसी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला। जी हां, इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हारने वाली टीम के बल्लेबाज काइल मेयर्स ले गए। आईए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला-
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की तीसरी ही गेंद पर कप्तान आंद्रे फ्लेचर रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए काइल मेयर्स ने सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के साथ दूसरे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। एविन लुईस ने सीपीएल 2024 का पहला शतक जड़ते हुए 54 गेंदों पर 7 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि इस पारी के बावजूद उन्हें नहीं बल्कि काइल मेयर्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
मेयर्स ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों पर 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए।
202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। कप्तान फाफ डुप्लेसी समेत टीम ने अपने पहले 4 विकेट मात्र 24 के स्कोर पर पावरप्ले में ही खो दिए थे। इसके बावजूद भानुका राजपक्षे और टिम सीफर्ट की जोड़ी ने खुद पर प्रेशर नहीं आने दिया। भानुका राजपक्षे ने 35 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं टिम सीफर्ट ने 27 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। अंत में रही कही कसर डेविड वीजा ने 20 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेलकर पूरी कर दी।
एक समय पर 3.5 ओवर में 24 रन पर 4 विकेट खोने वाली सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने 202 रनों के इस टारगेट को 17.2 ओवर में ही चेज कर दिया। जी हां, अंत में उनके हाथ में 5 विकेट और 16 गेंदें शेष थी।
यह सीपीएल के इतिहास की सबसे रोमांचक और यादगार चेज में से एक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।