Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yograj Singh controversial statement about Kapil Dev vo haal karke chhodunga duniya thukegi tujh par

कपिल देव को लेकर फूटा योगराज सिंह का गुस्सा, बोले- वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर…

  • माही को लेकर अकसर योगराज का गुस्सा फूटता रहता है, मगर इस बार उन्होंने कपिल देव का नाम लेकर भी अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने इंटरव्यू में यह तक कह दिया कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 06:25 AM
share Share
Follow Us on

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक इंटरव्यू हाल ही में सामने आया है जिसमें वह दो भारतीय लीजेंड्री कप्तान कपिल देव और एमएस धोनी को लेकर तीखी बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। माही को लेकर अकसर योगराज का गुस्सा फूटता रहता है, मगर इस बार उन्होंने कपिल देव का नाम लेकर भी अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने इंटरव्यू में यह तक कह दिया कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर।

ये भी पढ़ें:गंभीर ने रोहित-बुमराह को नहीं दी ऑल टाइम इंडिया XI में जगह, चुने ये 11 खिलाड़ी

जी स्विच यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह युवराज सिंह पर की गई अपनी मेहनत के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने बेटे को बड़ा क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने अपनी मां को गांव भेज दिया, पत्नी को घर से निकाल दिया। उन्होंने यह तक कहा कि अगर उनकी पत्नी युवराज सिंह को लेकर चली जाती तो वह दूसरी शादी करके एक और बेटा पैदा करेंगे और उसे क्रिकेटर बनाएंगे। योगराज दुनिया को दिखाना चाहते थे कि वह क्या चीज है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कपिल देव पर अपनी भड़ास निकाली।

योगराज सिंह ने कहा, “मैं जिंदगी में लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज चीज किया है, जिसको तुमने नीचे गिराया है। आज सारी दुनिया मेरे पैरों के नीचे हैं, सलाम करती है। और वो लोग जिन्होंने बहुत बुरा किया था...किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया, कोई मगर गया और किसी के घर में बेटा ही नहीं है। आप समझ रहे हो मैं किसकी बात कर रहा हूं...उस आदमी ने जो किया वो आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव, उसको मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर। आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप।”

ये भी पढ़ें:WTC PT: लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड का नहीं हुआ फायदा, SL ने झेला नुकसान

योगराज सिंह ने इस इंटरव्यू के दौरान एमएस धोनी को लेकर भी कई कड़वी बातें कहीं। वह बोले, "मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा। उसे अपनी शक्ल शीशे में देखनी चाहिए। वह बहुत बड़ा क्रिकेटर है लेकिन उसने जो कुछ मेरे बेटे के खिलाफ किया, वो सब अब सामने आ रहा है। उसे जिंदगी में कभी माफ नहीं किया सकता। मैंने जिंदगी में कभी दो काम नहीं किए। पहला, मैंने कभी उन लोगों को माफ नहीं किया, जिन्होंने मेरा साथ बुरा किया। दूसरा, मैंने कभी उन्हें गले नहीं लगाया, भले ही वे मेरे घर वाले या मेरे बच्चे ही क्यों न हों।"

उन्होंने आगे कहा, ''उस आदमी (धोनी) ने मेरे बेटे की जिंदगी तबाह की है। युवराज चार-पांच साल और क्रिकेट खेल सकता था। उसके साथ जो मिले हुए लोग हैं, उनको सलाम। लेकिन मैं बता दूं कि युवरज जैसे बेटा कोई पैदा करके दिखाए। गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग बोल चुके हैं कि युवराज सिंह जैसा प्लेयर न कभी पैदा हुआ था और न होगा। यह मैं नहीं कह रहा बल्कि दुनिया कहती है। युवराज को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। उसने कैंसर से जूझने के बावजूद देश के लिए वर्ल्ड कप जीता।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें