Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma starts training ahead of england and ICC Champions Trophy running at the BKC in Mumbai video goes viral

रोहित शर्मा ने मानी नवजोत सिंह सिद्दू की फिटनेस वाली सलाह, रनिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल

  • रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रनिंग करते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले रोहित ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा है। जून में टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान की हर कोई तारीफ कर रहा था लेकिन कुछ ही महीने के अंदर चीजें पूरी तरह से बदल गई। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित पर टेस्ट से भी रिटायरमेंट लेने का दबाव बनने लगा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोहित ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है और अपनी फिटनेस पर भी काम करते हुए नजर आए।

रोहित की फिटनेस को लेकर भी काफी सवाल उठे हैं और इस वजह से भारतीय कप्तान अपनी फिटनेस पर जमकर काम कर रहे हैं। इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए रोहित खुद को रखना चाहते हैं। इस बीच मुंबई के बीकेसी कॉम्प्लेक्स में दौड़ते रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भी रोहित को फिटनेस पर काम करने के लिए कहा था।

खराब दौर से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास किया लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह आगामी मैच में खेलेंगे या नहीं। सैतीस वर्ष के रोहित आस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद खराब फॉर्म में थे। उन्होंने आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाये और सिडनी में पांचवें तथा आखिरी टेस्ट के कारण खुद बाहर रहने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें:स्मति मंधाना ने जड़ा सबसे तेज शतक, ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं

उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम पर सुबह कुछ घंटे चले अभ्यास सत्र में भाग लिया। उन्होंने मुंबई के दिग्गज और भारत के अपने साथी खिलाड़ी रहे अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी की। रोहित ने आखिरी बार मुंबई के लिये 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।

रोहित शर्मा का बल्ला भी काफी समय से खामोश है और वह खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब फॉर्म के लिए चलते ही रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद को आराम देने का फैसला किया था और आखिरी मैच नहीं खेला था। कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि रोहित ने बीसीसीआई को बताया है कि वह बतौर कप्तान खेलना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें