Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma on Rishabh Pant Shot Selection says He needs to figure out Captain also Talks about benching Shubman Gill

उसे समझना होगा कि...ऋषभ पंत की रोहित शर्मा ने लगाई क्लास, शुभमन गिल को ड्रॉप करने पर तोड़ी चुप्पी

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट में हार झेलने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की क्लास लगाई है। उन्होंने साथ ही शुभमन गिल को ड्रॉप करने पर चुप्पी तोड़ी।

Md.Akram भाषाMon, 30 Dec 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

यशस्वी जायसवाल के साथ शानदार साझेदारी करने के बाद आक्रामक शॉट पर अपना विकेट गंवाने वाले ऋषभ पंत से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि उन्हें ‘यह समझना होगा कि उनके लिए क्या जरूरी है’। जायसवाल और पंत जब क्रीज पर मौजूद थे तब मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन पंत ने दिन के आखिरी सत्र में कामचलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड के खिलाफ आक्रामक शॉट खेला और लांग ऑन पर पर कैच देकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई और ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन की जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम कर ली।

ये भी पढ़ें:क्या अश्विन ने कप्तान रोहित को मारा ताना? दिग्गज स्पिनर ने बयां की सच्चाई

पंत चौथे मैच की पहली पारी में भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे। दोनों पारियों में उनके विकेट के ऑस्ट्रेलिया को मैच पर पकड़ बनाने का मौका मिल गया। पहली पारी में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर उनके लैप शॉट खेल कर उनके आउट होने को कमेंट्री कर रहे पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बेवकूफाना करार दिया था। पंत ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भारत की जीत के नायक रहे थे लेकिन मौजूदा दौरे पर वह लगातार गैरजिम्मेदराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा रहे हैं। रोहित से मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जब सोमवार को पंत के आउट होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘‘आज ? (या) उस दिन।’’

ये भी पढ़ें:क्या अश्विन ने कप्तान रोहित को मारा ताना? दिग्गज स्पिनर ने बयां की सच्चाई

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘आज के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। हम अभी मैच हारे हैं और हर कोई इस बात से निराश है। हमने निश्चित रूप से इस परिणाम के बारे में नहीं सोचा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पंत को यह समझने की जरूरत है कि उसके लिए क्या जरूरी है। हम में से किसी को उसे बताने की जरूरत से ज्यादा उसे खुद ही इन चीजों को समझने की जरूरत है।’’ कप्तान ने स्वीकार किया कि पंत की आक्रामक बल्लेबाजी ने अतीत में टीम को बड़ी सफलता दिलाई है, लेकिन वह चाहते हैं कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज आक्रामक और रक्षात्मक खेल में संतुलन बनाए रखें। उन्होंने कहा, ‘‘यह परिस्थितियों के बारे में भी है। आपको खेल की स्थिति के मुताबिक जोखिम के बारे में सोचना होगा। आपको सोचना होगा कि क्या आप प्रतिद्वंद्वी को मैच में वापसी करने का मौका देना चाहते हैं। यह ऐसी चीजें हैं जो उसे खुद समझने की जरूरत है।’’

ये भी पढ़ें:2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर

रोहित ने कहा कि वह पंत को लंबे समय से जानते हैं और उनसे इस बारे में कई बार बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पंत से बातचीत को लेकर यह नहीं कह सकता कि मैंने उससे बातचीत नहीं की है या वह यह नहीं समझता कि टीम को उससे क्या अपेक्षा है। क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बीच में एक बहुत ही महीन रेखा है।’’ भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच तीन जनवरी से शुरू होगा। रोहित ने इसके साथ ही शुभमन गिल को चौथे मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि यह उनका अकेले का फैसला नहीं था और टीम को गेंदबाजी में अधिक विकल्प की जरूरत महसूस हुई थी।

ये भी पढ़ें:टेस्ट कप्तानी में धोनी के शर्मनाक रिकॉर्ड की रोहित ने की बराबरी, विराट जैसा…

गिल एडीलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट मैच में टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित हुए थे। रोहित ने कहा, ‘‘मेरी गिल से बात हुई है। जब आपके पास किसी को बाहर करने के अलावा कोई और विकल्प ना हो तो आप बातचीत करेंगे। उनसे बातचीत में यह साफ किया गया कि उन्हें बाहर नहीं किया गया है। हम गेंदबाजी में अतिरिक्त सहायता चाहते थे।’’ रोहित ने कहा, ‘‘इसके साथ ही हम बल्लेबाजी में गहराई देना चाहते थे। हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण भी था जो 20 विकेट ले सके।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘बेशक, हर किसी को यह समझना होगा क्योंकि हम व्यक्तिगत निर्णय नहीं लेते हैं। टीम के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रख कर फैसले लेने होते है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें