Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Gets angry at the DJ during Live match in Cuttack India Captain Video Went viral

DJ वाले बाबू गाना मत बजाओ...लाइव मैच के दौरान भड़के रोहित शर्मा, कप्तान का वीडियो हुआ वायरल

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली। रोहित मैच के दौरान डीजे पर भड़के उठे थे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
DJ वाले बाबू गाना मत बजाओ...लाइव मैच के दौरान भड़के रोहित शर्मा, कप्तान का वीडियो हुआ वायरल

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने रविवार को दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से धूल चटाई। यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में आयोजित हुआ। रोहित ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 90 गेंदों में 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। एक तरफ रोहित की बेहतरीन बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ उनका गुस्सा वाला वीडियो वायरल हो रहा। वह कटक में लाइव मैच के दौरान डीजे पर भड़के।

दरअसल, रोहित का मैच के अहम चरण में डीजे द्वारा म्यूजिक और गाना बजाने पर पारा हाई हुआ। फ्लडलाइट खराब होने के कारण खेल को रोकना पड़ा था। लेकिन जब मैच फिर से शुरू हुआ तो डीजे ने म्यूजिक बजाना जारी रखा। डीजे के ऐसा करने पर कप्तान चिढ़ गए क्योंकि वह ब्रेक के बाद एकाग्रता हासिल करने पर फोकस कर रहे थे। उन्होंने चिल्लाकर इशारा किया कि 'डीजे वाले बाबू गाना मत बजाआ'। बता दें कि भारत ने 305 रनों का टारगेट 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर चेज किया। रोहित ने शुभमन गिल (60) के साथ 136 और श्रेयस अय्यर (41) के संग 70 रन की पार्टनरशिप की।

ये भी पढ़ें:रोहित ने फ्लॉप शो पर लगाया फुल स्टॉप, ठोकी तूफानी सेंचुरी; तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

रोहित ने वनडे में 32वां शतक ठोका है। उन्होंने कटक वनडे के बाद कहा, ''मुझे बल्लेबाजी करने और टीम के लिए रन बनाने में मजा आया। यह एक अहम श्रृंखला है। लेकिन मैं किस तरह की बल्लेबाजी करना चाहता हूं, इसके लिए योजना बनाई कि वनडे में कैसे बल्लेबाजी करनी है।'' कप्तान ने कहा, ‘‘यह प्रारूप टी20 से अलग है टेस्ट से छोटा है। मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था और मेरा फोकस यही था।'' उन्होंने आगे कहा, ''मैंने खुद को तैयार किया था। स्टंप की ओर आती गेंदों का सामना कैसे करना है, कैसे गैप ढूंढना है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ने मेरा अच्छा साथ निभाया। गिल शानदार खिलाड़ी हैं, वह परिस्थिति को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते और आंकड़े इसकी गवाही देते हैं।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें