Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Breaks Silence on missing Sydney Test and Rumoured Rift With Gautam Gambhir They backed my decision

उन्होंने मेरा साथ...रोहित ने सिडनी में आराम चुना या गंभीर ने किया बाहर? कप्तान ने सस्पेंस से उठाया पर्दा

  • नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 'हिटमैन' रोहित ने साफ-साफ बताया कि उन्हें किसी ने बाहर नहीं किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on

नियमित कप्तान रोहित शर्मा इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने रहे हैं। 'हिटमैन' के सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच से बाहर होने पर हर कोई हैरान है। साथ ही अटकलों का सिलसिला भी जारी है। कहा जा रहा है कि रोहित को हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मनमुटाव के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। हालांकि, खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने अब खुद ही सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है। कप्तान ने साफ-साफ बताया कि उन्हें सिडनी में किसी ने बाहर नहीं किया बल्कि टीम की जरूरत को देखते हुए आराम चुना है। वह मौजूदा सीरीज में पांच पारियों में केवल पांच रन ही बना सके। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे।

रोहित ने मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ बातचीत में सिडनी में नहीं खेलने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, “मैंने खुद हटा हूं। मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया है।” रोहित की जगह शुभमन गिल को प्लेंग इलेवन में मौका मिला है।

उन्होंने आगे कहा, “मेरी बातचीत बहुत सरल थी। मैंने कहा कि मैं रन नहीं बना पा रहा हूं और हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो इस महत्वपूर्ण मैच में रन बना सकें। मैं यह बात कोच और चयनकर्ताओं को बताना चाहता था। उन्होंने इसमें मेरा साथ दिया। यह समझदारी भरा फैसला था। मैंने बस यही सोचा कि मुझे टीम के लिए क्या करना चाहिए।”

रोहित के सिडनी टेस्ट से बाहर होने के साथ ही अनके रिटायरमेंट की भी अटकलें लगने लगीं। 'हिटमैन' ने क्लियर किया कि उनका अभी संन्यास लेने का इरादा नहीं है। रोहित ने कहा, “हम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में टीम में ऐसे खिलाड़ी ज्यादा नहीं होने चाहिए जो फॉर्म में नहीं हैं। यही बात मेरे दिमाग में चल रही थी। मैं कहीं जा नहीं रहा हूं ।’’

बता दें कि भारत ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रनों पर सिमट गई। भारत को रन की लीड मिली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए भारत को सिडनी में जीतना जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी 2-1 से आगे है।

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमरा (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें